अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम, महिला ने दुकान नहीं हटाने की बात पर खाया जहरीला पदार्थ

आशीष यादव, धार

नौगाव पुलिस टीम महिला को लेकर पहुंची अस्पताल जल संसाधन विभाग की जमीन पर सरकारी कर्मचारी की पत्नी ने लगा रखी है गुमटी

महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल में किया भर्ती अतिक्रमण का प्रकरण टीएल से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक

कलेक्ट्रेट रोड पर स्थित माही कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के लिए सोमवार दोपहर के समय प्रशासन की टीम पहुंची, यहां पर जल संसाधन विभाग की जमीन पर एक महिला ने गुमटी लगा रखी है। जिसे लेकर शिकायत होने व मामला टीएल बैठक तक पहुंचने के बाद अधिकारी नपा के अमले को लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे, इस दौरान अचानक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे नौगांव थाने पर पदस्थ महिला पुलिसकर्मियों द्वारा संभाला गया, हालांकि महिला पदार्थ खाने के बाद अचानक बेहोश हो गई। तथा पुलिस अधिकारी ही महिला को शासकीय वाहन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर महिला को प्राथमिक उपचार देने के बाद भर्ती कर लिया गया है।

दरअसल माही कॉलोनी में जल संसाधन विभाग की जमीन हैं, यहां पर छाया पति धर्मेंद्र कराडे ने अपनी गुमटी लगाकर दुकान संचालित कर रही हैं, इस दुकान को लेकर शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर मामला टीएल बैठक में पहुंच गया, इसपर कलेक्टर ने संबंधित विभाग को मौके पहुंचकर कार्रवाई के लिए कहा। ऐसे में सोमवार दोपहर के समय जल संसाधन विभाग, राजस्व विभाग, नौगांव पुलिस व नपा का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। इसके चलते महिला आक्रोषित हो गई व एक पक्षीय कार्रवाई करने के आरोप लगाए। इस गुमटी के पास में एक मकान हैं, जहां पर महिला पिछले 6 सालों से दुकान संचालित कर रही थी, कुछ माह मकान मालिक ने दुकान खाली करवा दी। जिसके बाद महिला छाया ने गुमटी इस मकान के पास रख ली। तब से ही दोनों पक्ष एक दूसरे के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, इधर विभाग ने भी प्रकरण में गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग ने गुमटी हटाने के लिए महिला को नोटिस जारी किया।

पति शासकीय कर्मचारी

महिला छाया के पति धर्मेंद्र जिला पंचायत विभाग में प्यून के पद पर पदस्थ होकर शासकीय कर्मचारी हैं, इसके बावजूद शासकीय विभाग की जमीन पर महिला ने अतिक्रमण कर रखा है। इधर महिला जह‍र खाने के बाद बेहोश हो गई, पुलिस ने महिला को ले जाने की कोशिश की तो पति धर्मेंद्र ने महिला को उठाने से मना कर दिया। तथा जहर खाने का आरोपी जल संसाधन विभाग के खिलाफ लगाया, हालांकि नौगांव पुलिस ने धर्मेंद्र व उसके बच्चों को समझाकर हटाया व बेहोश महिला को विभाग की गाडी से अस्पताल पहुंचाया, जहां पर महिला की स्थिति अभी नार्मल है।

इनका कहना है

महिला ने विभाग की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा हैं, जिसे हटाने के लिए संबंधित विभाग के साथ राजस्व विभाग भी मौजूद थे। इसी बीच महिला ने कुछ खाया व तबीयत बिगडने पर अस्पताल लेकर आए है। महिला खतरे से बाहर है।

विनोद राठौड, तहटूसीलदार, धार 




टिप्पणियाँ