जीत के साथ डिसेंट ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई

आशीष यादव, धार

डी आर पी लाइन में चल रही डीआरपी प्रतियोगिता में क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मैच खेले गए जिसमे सुबह खेले गए एलिमिनेटर मैच भोज सुपर किंग्स वर्सेज डीआरपी की टीम के बीच खेला गया, जिसमे डी आर पी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबा जी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 182 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक रन अभिषेक वसुनिया ने 50 ऋषभ भाकर 46 और एस पी आदित्य प्रताप सिंह ने 25 रन बनाए, भोज की गेंदबाजी में मनीष मेहता ने 2 और कारण मेहता ने 2 विकेट लिए ।

बाद में बल्लेबाजी करते हुए भोज की टीम 142 रन बना पाई , जिसमे सर्वाधिक रन सुनील यादव ने 39 रन और सादाब खान ने 21 और चेतन यादव ने 20 रन बनाए।डी आर पी की गेंदबाजी में तरुण शर्मा ने 3 विकेट महेश श्रीवास ने 2 और शिवम द्विवेदी ने 2 विकेट लिए ऋषभ भाकर ने 1 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच ऋषभ भाकर को उनके जन्मदिन के उपलक्ष में चुना गया।वही क्वालीफायर 1 डिसेंट और ट्रैकर के बीच खेला गया जिसमे डिसेंट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 82 रन सचिन बाफना और पूरब जोशी ने 35 नाबाद और गौरव जोशी 23 रन का योगदान दिया ।

ट्रैकर की गेंदबाजी में सूरज पाल ने 3 और लोकेश जोशी ने 2 विकेट लिए

बाद में लक्ष्य का पीछा करते हुए , ट्रैकर की टीम मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई , जिसमे एकमात्र बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूते हुए अक्षत गोयल ने 55 रन बनाए उसके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई तक भी नहीं पहुंच पाया । डिसेंट की गेंदबाजी में प्रवीण राठौर ने 3 विकेट मोहन भंडानिया , पूरब जोशी , अरुण यादव ने 2-2 विकेट लिए। इसी के साथ डिसेंट ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई । 

मैन ऑफ द मैच सचिन बाफना को शानदार अर्धशतक बनाने पर दिया गया ।कल का मैच क्वालीफायर 2 डीआरपी और ट्रैकर के बीच खेला जाएगा। 



टिप्पणियाँ
Popular posts
उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा, आयोजन के तहत वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन पर जीवंत नृत्य नाटिका दिखाई जाएगी
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
श्रीराम मंदिर के गेट पर लात मारने वाली बोहरा समाज की युवती की गिरफ्तारी को लेकर महिला शक्ति ने एनएच 56 मार्ग पर किया चक्काजाम धरने पर बैठी नारी शक्ति
चित्र
मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण ,हिन्दू समाज मे आक्रोश ,विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज
चित्र
वन विभाग के "अनुभूति कैंप" में स्कूली बच्चों ने प्राप्त की कई जानकारी
चित्र