पंप पर विवाद, बाइक सवारों ने पंप के ऑफिस में घुसकर की मारपीट

 आशीष यादव, धार

तोडफोड करते हुए कर्मचारी को धमकाया, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम 

ग्राम दसई में स्थित पेट्रोल पंप पर कल रात्रि के समय कुछ लोगों ने पंप के कर्मचारी के साथ मारपीट की, कर्मचारी बचने के लिए पंप के ऑफिस में घुसा तो हमला करने वाले ऑफिस में घुसे व मारपीट करते हुए पंप पर तोड़फोड़ की है। अचानक हुई घटना के बाद क्षेञ के लोगों ने सूचना चौकी पुलिस टीम को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची व मारपीट कर भाग रहे एक युवक को अरेस्ट कर थाने पर लेकर आए है। इधर मामले की जांच में जुटी पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई हैं, कि पेट्रोल भरवाने के लिए आए कुछ लोगों में कम देने की बात को लेकर कर्मचारी से विवाद हुआ। पहले विवाद पंप के समीप हुआ, इसी बीच कर्मचारी बचाव के लिए अंदर गया तो बाइक सवार लोगों ने अंदर घुसकर मारपीट की है। 

जानकारी के अनुसार अमझेरा थाना अंतर्गत नवकार पेट्रोल पंप पर मारपीट व तोडफोड की घटना कल देर रा‍ञि में हुई है। बाइक सवारों द्वारा की गई मारपीट की घटना ऑफिस के चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने एक युवक को हिरासत में लिया हैं, तथा शनिवार सुबह पुलिस टीम पुन पंप पर पहुंची व मामले की जांच में जुट गई है। कैमरे में दिखाई दे रही रिकार्डिंग के अनुसार अज्ञात लोगों से पहले बहस हुई, इसके बाद मारपीट करने लगे। कर्मचारी विवाद करने वाले लोगों को हाथ जोड़कर समझाने की कोशिश भी कर रहे हैं, किंतु इसके बावजूद बाइक सवारों ने मारपीट की। तथा पंप में तोड़फोड़ भी की है।

इनका कहना है 

पंप में कर्मचारी के साथ मारपीट की सूचना प्राप्त होने पर चौकी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व एक युवक को भागने के दौरान पकडा है। मामले की जांच की जा रही हैं, तथा सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। 

कमल सिंह पंवार, टीआई, अमझेरा 



टिप्पणियाँ