पेयजल की समस्या बताने अगर गाँव के लोग ज़िला मुख्यालय पहुँचेंगे तो यह अधीनस्थ अमले की नाकामी होगी - कलेक्टर डॉ जैन

आशीष यादव, धार

कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने अधिकारियों से कहा है कि पेयजल की समस्या बताने अगर गाँव के लोग ज़िला मुख्यालय पहुँचेंगे तो यह अधीनस्थ अमले की नाकामी होगी। पिछले दिनो जनसुनवाई में इस आशय की शिकायत लेकर गंध्वानी के ग्राम बावड़ी खोदरा के ग्रामीण आए थे। शिकायत पर लोक स्वास्थ यंत्रिकी विभाग द्वारा वहाँ टयूब वेल में सिंगल फ़ेस मोटर लगा कर समस्या का निराकरण कर दिया गया था। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अनुविभागीय अधिकारी अपने क्षेत्र में जल समस्या के निराकरण के लिए एक कन्ट्रोल रूम स्थापित करें, यह कार्य प्राथमिकता के साथ किया जाए। इसकी फिल्ड में लगातार मॉनीटरिंग की जाए। अपने क्षेत्र मे आंगनवाडी भवन निर्माण के लिए चयनित स्थान में निर्माण सम्बंधित समस्या आ रही है कोऑर्डिनेट कर समाधान करें। जहॉ पर पशु हाट में नियत दर से अधिक शुल्क लिया जा रहा वहॉ पर कार्यवाही की जाए। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉ जैन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि 21 से 27 मार्च की अवधि में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य बालक, बालिका स्पर्धा कार्यक्रम की सभी आवश्यक तैयारी कर इसका पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए। विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग से रिटार्यड होने वाले कर्मचारियों के प्रकरण 6 माह पूर्व ही तैयार कर लिए जाए। जिससे उन्हें बाद में समस्या न आए।

उन्होंने निर्देश दिए कि पीआईयू ईई द्वारा बिना लेआउट के निर्माण कार्य किए जाने पर उन्हें एससीएन जारी किया जाए। सहकारिता विभाग बैंक से वसूली के कार्य में लगातार कार्यवाही कर मॉनीटरिंग करें। विभाग द्वारा अपने वरिष्ठ कार्यालय को मार्गदर्शन के लिए केवल पत्र ना भेजें,वहॉ सम्पर्क कर की जा रही कार्यवाही भी मालूम करें। जिला आपूर्ति अधिकारी अवैध बायोडीजल विक्रय पर लगातार कार्यवाही करते रहे इसके साथ ही बसो का भी डीज़ल नमूना जॅाच करवाए। सभी अनुभाग में सुनिश्चित किया जाए कि नए भवन निर्माण में वहॉ वाटर हार्वेस्टिंग अवश्य रूप से हो। जिन प्रार्यवेट अस्पतालों द्वारा अनमोल पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं किया जा रहा है उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिन स्कूलों से अतिक्रमण हटाया गया वहॉ उनकी सुरक्षा के लिए उचित कार्यवाही की जाए जिससे फिर से उस पर अतिक्रमण न हो सके। जिन कॉलोनीइजार द्वारा बंधक प्लाट का विक्रय किया गया है, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। पीएम किसान, स्ट्रीट वेंडर के कार्य में प्रगति लाए। उपार्जन कार्य के लिए किसानों के स्लॉट बुक करने की कार्यवाही की सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली जाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में भगौरिया तथा रंगपंचमी में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सम्पूर्ण तैयारियॉ सुनिश्चित करें।

इस असवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव,एसडीएम नेहा शिवहरे सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।


पेयजल समस्या निवारण हेतु सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन

कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड धार केपी वर्मा ने पेयजल समस्या निवारण हेतु सूखा राहत प्रकोष्ठ का गठन किए जाने का आदेश जारी किया है। जिसके प्रभारी सहायक यंत्री राकेश डाबर मोबाईल नंबर 9406689921 रहेंगे। प्रकोष्ठ का दूरभाष क्रमांक 07292-222342 है। आदेश के तहत उपखण्ड धार, नालछा, तिरला, बदनावर, धरमपुरी, उमरबन के लिए अलग—अलग अधिकारी, कर्मचारियों की प्रातः 10.30 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे एवं दूरभाष पर प्राप्त होने वाली पेयजल संबंधित शिकायत पंजी में दर्ज कर संबंधित क्षेत्र के सहायक यंत्री, उपयंत्री को पेयजल समस्या संबंधी जानकारी से अवगत करवाएगे। प्राप्त पेयजल समस्या के निराकरण पश्चात निराकरण संबंधी कार्यवाही को भी शिकायत पंजी में दर्ज करने की कार्यवाही संपादित करेंगे।



टिप्पणियाँ