छुटियो में सुनी पड़ी मंडी सोमवार से फिर होगा गेंहू का बाजार गुलजार, बढ़ेगी गेहूं सोयाबीन की आवक वही पिछले दिनों 14 हजार बोरियां आई, 5 दिन का है अवकाश

आशीष यादव, धार

त्योहारों के बीच इस सप्ताह कृषि उपज मंडी में उपजों की बंपर आवक बनी हुई हैं, बुधवार से अब पांच दिनों का अवकाश है। अब किसान सीधे अगले सप्ताह सोमवार को अपनी उपज लेकर मंडी आएंगे, ऐसे में मंडी बंद होने से किसानों का रुख सरकारी खरीदी की ओर हो सकता है। हालांकि समर्थन मूल्य पर मंडी की अपेक्षा भाव कम है। मंडी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोयाबीन का न्यूनतम भाव 3510 व अधिकतम भाव 7820 रुपए रहा, ऐसे में 892 बोरी सोयाबीन की मंडी में आई है। इसी तरह गेंहू का न्यूनतम भाव 1800 रुपए व अधिकतम भाव 2694 रुपए रहा, जिसके चलते दोनों तरह के गेंहू की फसल की उपज को मिलाकर कुल 13 हजार 359 बोरी गेंहू आया है। साथ ही चना डालर 250 बोरी, देशी चना 296 बोरी, बटला 13 बोरी, मक्का येल्लो 14 बोरी, मसूर 13 बोरियों की आवक दर्ज की गई है। 

अवकाश की दी सूचना 

कृषि उपज मंडी में 30 और 31 मार्च को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों के चलते लेखा का काम बंद रहने के कारण अवकाश रहेगा। इसके बाद नए वित्तिय वर्ष में एक अप्रैल को बैंक का लेन-देन बंद रहता हैं, जिसके कारण भी अवकाश रहेगी। इसी तरह दो अप्रैल को गुड़ी पड़वा नववर्ष व 3 को रविवार के चलते मंडी बंद रहेगी। इस बारे में मंडी समिति के व्यापारी संगठन के अध्यक्ष महेंद्र धोका ने बताया कि लगातार पांच का दिन अवकाश रहेगा। किसान भाइयों को कोई असुविधा नहीं हो इसलिए उनको सूचना दी गई है, उसके बाद नियमित रूप से खरीदारी होगी।



टिप्पणियाँ