युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की दी धमकी धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव बाइक पर बिठाकर आरोपी ले गया था मांडव

 आशीष यादव, धार

हिंदू संगठन की आपत्ति के बाद पीडिता ने परिजनों को दी जानकारी, पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज 

युवती का आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर एक युवक ने धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया हैं, तथा युवती को जीवन बर्बाद करने की धमकी देकर निकाह करने के लिए मजबूर भी किया। जिसके बाद पीडिता ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया व पुलिस ने मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है। 

पड़ोसी युवक ले गया था मांडव 

सागौर थाना अंतर्गत ईदगाह रोड निवासी 18 वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी सोहेल पिता नौशाद पडोस में रहता हैं, इसी दौरान बातचीत हुई। तभी आरोपी ने कुछ आपत्तिजनक फोटो ले लिए, जिसे वायरल करने की धमकी कई मर्तबा आरोपी देता था। आरोपी के द्वारा परेशान करने का घटनाक्रम 8 फरवरी से शुरु हुआ था। दो दिन पूर्व 24 फरवरी को आरोपी साेहेल पीड़िता को धमकी देकर अपनी बाइक से सागौर से मांडव लेकर गया था, जहां पर लव जिहाद की आशंका के चलते हिंदू संगठन ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया था। मामले में मांडव पुलिस जांच में जुटी व पीड़िता के परिजनों को बुलाया गया। 

आवेदन पर से पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज 

पीड़िता ने घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद पुलिस को एक आवेदन सौंपा, जिसमें युवती ने आरोपी के द्वारा धर्म परिवर्तन को लेकर बनाए जा रहे दबाव की बात कही थी। 

जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी सोहेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज सागौर थाने पर आज किया गया। 

इनका कहना है 

पीडिता के बताए अनुसार युवती ने विभिन्न धारा में प्रकरण दर्ज किया हैं, आरोपी अभी मांडव पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई के चलते जेल में बंद है। आरोपी ने पीडिता पर दबाव धर्म परिवर्तन को लेकर बनाया था, मामले की जांच की जा रही है~~ राजेंद्रसिंह भदोरिया, थाना प्रभारी, सागौर 



टिप्पणियाँ