मातम में बदलीं शादी की खुशियां, अनियंत्रित कार पलटने से दूल्हे की मौत

 आशीष यादव, धार/सरदारपुर

जहां तक लिखी रहती है जीवन की डोर वहीं तक चलता है जीवन का सफर ऐसी ही दुखत घटना सरदापुर हादसे में नव जीवन की शुरुआत को लेकर खुशियों के साथ घर से निकली बारात वधु के घर तक भी नही पहुंच पाई उसके पहले ही पलभर मे खुशियां मातम मे बदल गई। घटना शनिवार सुबह लगभग 6 बजे की है। प्राप्त जानकारी का अनुसार निमाड़ क्षेत्र के ग्राम टिटगारिया (खेडा) दवाना निवासी अंबाराम सिद्धड अपने पुत्र रितेश (अजय) की बारात लेकर सुबह लाबरिया के लिये निकले थे। नेशनल हाईवे इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम फुलगांवड़ी के समीप दुल्हे की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एफ 4959 अचानक डिवाइडर से टकरा कर समीप के खेत में जाकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन डिवाइडर से टकराते ही लगभग 15 फिट उछलकर समीप के खेत में जा गिरा। वाहन में सवार दूल्हे समेत 5 लोग घायल हो हो गए उक्त कार में सवार  दूल्हा तथा उसका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायलों को परिजन उपचार के लिए इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही दुल्हे रितेश की मौत हो गई। सरदारपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में राधिका पिता अंबाराम, आरती पति अजय, किशाेर पिता चंपालाल व अजय पिता अंबाराम को चोट लगने की जानकारी थाने पर प्राप्त हुई है। वाहन के चालक को अचानक नींद की झपकी लगी, जिसके चलते हादसा हुआ है।  बताया जा रहा है की बारात ग्राम लाबरिया में राजेन्द्र दांतलेचा के घर पर सुबह 8 बजे पहुंचना थी तथा 10 बजे  विवाह की रस्मे होना था। लेकिन घटना की सूचना मिलने  पर ग्राम लाबरिया में मातम छा गया। 



टिप्पणियाँ