गुम मोबाईल मिलते ही चहरे पर आई खुशी, एडिशनल एसपी पाटीदार ने दिए मोबाईल, सायबर सेल धार को मिली बड़ी सफलता

 आशीष यादव, धार

जिलें के विभिन्न थाना अंतर्गत गुमे हुए मोबाइल आवेदनो में 30 स्मार्ट मोबाइल फोन को ट्रेस कर उनके मालिको को सौपा गया गुमें मोबाइलों में विवो , रेड - मी , रियल - मी , सेमसंग , ओपो कंपनियों के करीब 3,50,000 रूपये कीमत के महंगे स्मार्ट मोबाईल बरामद । सायबर हेल्पलाईन नम्बर 7049126300 पर प्राप्त आनलाईन फाड संबंधी शिकायतों का निराकरण कर कुल 1,27,509 आवेदको को आनलाईन लौटाये । पुलिस अधीक्षक धार महोदय श् आदित्य प्रताप सिंह द्वारा धार जिलें के विभिन्न थाना अंतर्गत गुम हुए मोबाइलो के आवेदन पत्रों एवं जिलें में संचालित सायबर हेल्पलाईन नम्बर7049126300 पर प्राप्त आनलाईन फ्राड संबंधी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार महोदय श्देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक डीपीओ / सायबर शाखा मोनिका सिंह , सायबर सेल प्रभारी धीरज सिंह राठौर को लगाया गया था । सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है , तो फरियादी नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में गुम मोबाईलो के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है तथा वह आवेदन पत्र थाना प्रभारियों के माध्यम से ट्रेसिंग हेतु सायबर सेल धार प्रेषित किया जाता है । पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशों के परिपालन में उप पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह द्वारा सक्रियता दिखाते हुयें जिलें के थाना प्रभारियों द्वारा भेजे गए आवेदन पत्रो को एकत्र किए गए एवं सायबर सेल धार में पदस्थ आर . प्रशांत सिंह चौहान , आर . शुभम शर्मा , आर . आदर्श सिंह रघुवंशी , आर . विवेक पांचाल एवं आर अमर चौधरी द्वारा विगत 06 माह में गुम हुए मोबाइलो के आवेदन पत्र एवं बिल के आधार पर मोबाइलों को ट्रेसिंग हेतु विभिन्न टेलीकाम कंपनियों को भेजे , जिसमें कुल 30 नग स्मार्ट मोबाइल फोन धार जिले , आस - पास के जिले एवं सीमावर्ती राज्यों में चालू होना पाया गया । चूंकि फरियादियों द्वारा आवेदन पत्र में मोबाईल अपनी गलती से गिरना बताया गया था । इसीलिए सायबर सेल द्वारा गुम हुए मोबाइलो को चलाने वाले यूजर्स को काल लगाकर उनसे मोबाईल को वापस सायबर सेल धार में जमा कराने हेतु सूचित किया गया , जिस पर से सायबर सेल धार में 30 महंगे स्मार्ट मोबाईल फोन प्राप्त हुए ।


यह जब्त हुए मोबाईल

जप्त 30 मोबाइलों में 08 मोबाइल सेमसंग कंपनी , 11 विवो कंपनी , 03 रेड - मी कंपनी , 06 ओपो कंपनी , 01 इनफिनिटी , 01 रियल भी कंपनी के है , सभी महंगी कंपनियों के स्मार्ट मोबाइल फोन है , जिनकी बाजार में कीमत लगभग 5,50,000 रूपये है । साथ ही जिले में सायबर हेल्प नम्बर 7049126300 संचालित किया जा रहा है , जिस पर फरियादी व्हाट्सअप अथवा फोन कर आनलाईन फाड ( पेटीएम , फोन - पे , अमेजन पे लोन फाड , ओएलएक्स फाड ) संबंधित शिकायत दर्ज करा सकता है । विगत 05 माह में प्राप्त शिकायतों में से धार सायबर सेल टीम द्वारा आनलाईन फाड से पीड़ित आवेदको राहुल कटारे , दिव्या शर्मा , सुरेश सेन व ब्रजेश साहू को कमशः 4998 रू . 48980 रू . 45531 रू . 28000 रू . कुल 1,27,509 / - रू . की पुनः उनके बैंक खातों में लौटाई गई है ।

भारत सरकार द्वारा आनलाईन फाड संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही हेतु नेशनल सायबर काईम रिकार्ड पोर्टल पर भी 155260 नम्बर जारी किया गया था , जिस पर धार जिले के कुल 29 शिकायतों पर 10 बैंको से कुल 3.31,500 रू . होल्ड कराया गया है । यदि किसी के साथ सायबर संबंधी कोई अपराध घटित होता है तो आप अपने नजदीकी थाने पर सूचना देने के साथ - साथ धार जिलें के सायबर हेल्पलाईन नम्बर 7049126300 एवं भारत सरकार की साईट cybercrime.gov.in या नवीन टोल फ्री नम्बर 1930 ( पूर्व का 155260 ) पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है । एवं यदि आपके साथ हुआ आनलाईन फाड दो लाख रूपये अधिक का है तो आप स्टेट सायबर सेल भोपाल में भी दर्ज करा सकते है ।

सायबर सेल पुलिस टीम ने गुम हुए मोबाइल फोन जप्त किए हैं, हालांकि इस कार्रवाई में टीम को करीब 20 दिनों की कडी मेहनत लगी। पुलिस ने वर्तमान में मोबाइल चला रहे लोगों को समझाइश दी। जिसके बाद मोबाइल फोन सायबर शाखा में पहुंचे। 



टिप्पणियाँ