आशीष यादव, धार
नगर के डीआरपी लाइन स्थित स्थानीय मैदान में डी आर पी लाइन और डिसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित डी आर पी कप का आज रविवार को भव्य आगाज के साथ शुभारंभ हुआ , मंचीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आई डी सी ए के सचिव और पूर्व भारतीय खिलाड़ी देवाशीष निलोशे थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता धार जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस आदित्य प्रताप सिंह ने की , विशेष अतिथि सी एस पी देवेंद्र सिंह धुर्वे , आर आई अरविंद डांगी , इंदौर क्रिकेट डिवीजन एशोसियशन के सदस्य छोटू शास्त्री ,पूर्व रणजी खिलाड़ी अंबालाल पाटीदार थे । अतिथियों का परिचय संस्था अध्यक्ष सचिन बाफना द्वारा दिया गया वही प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए श्री बाफना ने बताया की उक्त क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन डीआरपी लाइन धार एवम डीसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है ,जिसका पुरस्कार 31000 रुपए विजेता टीम को दिया जाएगा साथ ही रनर अप टीम को 15000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा ,वही प्रत्येक मैच में प्रतीदिन मेन ऑफ द मैच दिया जाएगा ,उक्त मैच दिनांक 27 फरवरी से 11 मार्च तक खेला जाएगा ।कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत , सुबेदार राजेश बरवाल, सुबेदार नितेश राठौर , अकादमी के उपाध्यक्ष कपिल यादव ,गौरव डालके , गौरव जोशी , अभिषेक वसुनिया , अरुण यादव , केतन कुचेकर ने किया ।
टूर्नामेंट का पहला मैच डिसेंट और डी आर पी के बीच खेला गया जिसमें डी आर पी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए , 114 रन बनाए जिसमे सर्वाधिक 51रन आदित्य प्रताप सिंह ने बनाए वही उनका साथ देते हुए सीएसपी देवेन्द्र सिंह धुर्वे ने 36 रन बनाए , उनके अतिरिक्त कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका , गेंदबाजी में प्रवीण राठौड़ ने 4 और आर्यन चंदेल ने 3 विकेट लिए ।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए डिसेंट ने 115 रन बनाकर मैच जीत लिया , जिसमे कपिल यादव ने 28 गेंद पर 14 रन की नाबाद पारी खेली ,गौरव जोशी ने 40 रन बनाए केतन ने नाबाद 17 और प्रतीक ने 15 रन बनाए । सेकंड मैच राइजिंग और भोज के बीच मुकाबला हुआ जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राइजिंग ने 151 बनाए 6 विकेट के नुकसान पर बनाए , लोकेश सुल्तान ने शानदार 70 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली , वही उनके साथ गौरव डालके ने 36 रन बनाए , उसके अलावा कुणाल शर्मा ने 24 रन बनाए । वही गेंदबाजी में यश बौराशी ने 3 विकेट लिए , वही बाद में बल्लेबाजी करते हुए , शादाब खान ने 29 गेंद पर 75 रन बनाए और उनके साथ प्रेम लश्करी ने 10 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे और मैच को 4 विकेट से जीत लिया। वही राइजिंग के गेंदबाजी में सफल गेंदबाज आदित्य सोलंकी ने 3 विकेट और अजय योगी ने 2, और राहुल पाल ने 1 विकेट लिए
मैच के मैन ऑफ द मैच शादाब खान को दिया गया ।उक्त जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी राजेश डाबी ने बताया की सोमवार को प्रथम मैच एसपी -11 ओर बदनावर तथा द्वितीय मैच डिसेंट स्पोर्ट्स एकेडमी और टेकरस क्लब के बीच खेला जाएगा ।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंदौर का स्वर्णिम भविष्य
- इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयासों से अब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंदौर के खिलाड़ी खेलने लगे हैं हम और प्रयास कर रहे हैं कि अधिक से अधिक खिलाड़ी इंदौर के हो। यह सत्य है कि इंदौर क्रिकेट की बड़ी नर्सरी बनकर उभरी है हमने छोटे छोटे जिलों से खिलाड़ी चुनने का जो पुनीत कार्य किया है वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में इंदौर के क्रिकेट का स्वर्णिम भविष्य होगा उक्त बातें इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी देवाशीष निलोसे ने धार में पत्रकारों से चर्चा में कही आप डीआरपी लाईन में चल रहे डिसेंट क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ करने धार आए थे। श्री निलोसे का स्वागत इंदौर डिविजन क्रिकेट एसोसिएषन के सदस्य प. छोटू शास्त्री, डिसेंट क्रिकेट अकादमी के अध्यक्ष सचिन बाफना सहित क्रिकेट प्रेमियों ने किया।
पत्रकारों से चर्चा में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी देवाशीष निलोसे ने कहा कि ‘‘जिस तरह से आवेश और वेकेटेश दो खिलाड़ी भारतीय टीम में आज खेल रहे है। कैलाश जी के साथ हमारा भी यही सपना है कि जब दो खेल सकते है तो चार भी खेल सकते है। जिस दिन चार खेलेंगे तो फिर छः भी खेलंेगे। वह समय आएगा जब आप देखेंगे कि इंदौर के साथ सभी डिवीजन की बात कर रहा हूॅ कि बच्चे हर कैटेगरी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। हम इंदौर डिवीजन की बात करते है तो सारे डिस्ट्रिक्ट जितने भी इंदौर डिवीजन में डिस्ट्रिक्ट आते है। इंदौर डिवीजन एक टूर्नामेंट सभी डिस्ट्रिक्ट को ऑर्गेनाइज करने के लिए करता है। हर कैटेगरी के टूर्नामेंट होते है और उसमें एक टीम जो बनती है उसमें जो इंदौर की टीम होती है उससे काम्पीट करती है। यह उद्देश्य होता है कि बेहतर से बेहतर आपोचुनिटी एक प्लेटफार्म मिले जहां डिस्ट्रिक्ट प्लेयर भी अच्छा खेल पाए। एक प्रश्न के उत्तर में आपने कहा कि इंदौर में सबसे बडा प्लस यह है कि जितने भी डिस्ट्रिक्ट है उनके ज्यादा प्लेयर इंदौर में ही क्रिकेट खेल रहे है। इंदौर का क्लब क्रिकेट स्ट्रक्चर है। मुझे लगता है कि वह भी क्रिकेट प्लेइंग सिटी की बात कर ले चाहे वह मुंबई हो, चाहे दिल्ली हो, चेन्नई हो उसके हम आसपास की लीग को हम कह सकते है कि जिसका रिजल्ट है कि आज एमपी की टीम में 7-8 बच्चे इंदौर के होकर, इंदौर नहीं इंदौर के आसपास के डिस्ट्रिक्ट के बच्चे है। जैसे अम्बालाल मेरे साथ बैठे हुए है। आज किसी भी इंटरनेशनल टीम में किसी इवेंट में दो प्लेयर का प्रजेंट करना किसी छोटी जगह से बहुत मायने रखता है। यह तभी संभव हो पाता है जब आप सुचारू रूप से खेल गतिविधियों को चलाते है।’’
addComments
एक टिप्पणी भेजें