छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कैम्प के तहत् सतपाल के जंगल का किया भ्रमण~ यशवंत जैन

 चंद्रशेखर आजाद नगर के छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कैम्प के तहत् सतपाल के जंगल का किया भ्रमण|

मौके पर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले तीन उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र पुरस्कृत|


चंद्रशेखर आजाद नगर| पेड़ पौधें हमारे सच्चे मित्र हैं,उनके संरक्षण से हमें जीवन मिलता हैं |वे हमें जीवन के लिये ना केवल आक्सीजन देते हैं बल्कि हमें जीवन के लिये आवश्यक जल व औषधियां भी देते हैं| यही जंगल के हरेभरे पेड़ हमें गर्मियों में हरियाली के माध्यम से छांव भी देते हैं| प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए वह प्रतिवर्ष कम से कम पांच पौधें अवश्य लगाये व उनका संरक्षण करें| यह बात वन विभाग की ओर से ग्राम कदवाल में आयोजित अनुभूति कैंप में भ्रमण पर आएं छात्र-छात्राओं से चंद्रशेखर आजाद नगर रेंजर संदीप रावत ने कही|

स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा अनुभूति केंद्र के तहत् आयोजित भ्रमण कार्यक्रम में ग्राम कदवाल के अत्यंत घने सतपाल वन क्षेत्र का भ्रमण करते हुए बहुत-सी जानकारी प्राप्त की| रेंजर संदीप रावत द्वारा वन क्षेत्र में पाए जाने वाले औषधिय वृक्ष के बारे जानकारी दी| वन क्षेत्र में व्यापक रूप से किये गये वानिकी के तहत् विभिन्न प्रकार की प्रजाति के पौधारोपण की जानकारी दी| घने जंगलों के बीच बनाए गए चेक डेम, तालाबों की उपयोगिता की जानकारी दी| रेंजर संदीप रावत ने बताया कि विगत वर्षों में किए गए प्रयास के तहत वन क्षेत्र की तार फेंसिंग के चलते घने जंगलों के बढ़ने से क्षेत्र में नीलगाय,भालू,पेंथर जैसे जानवरों की जंगल क्षेत्र में आमद बढ़़ी हैं| कई प्रवासी पक्षी भी क्षेत्र में देखे जाने लगे हैं|

अनुभूति कैंप में भ्रमण पर आए विद्यार्थी द्वारा जंगल भ्रमण के पश्चात मौके पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र पियूष अखिलेश जायसवाल ने प्रथम, शैलेश पंजू मंडलोई ने द्वितीय, अक्षय गोटिया अवास्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| जिन्हें मौके पर रेंजर संदीप रावत, डिप्टी रेंजर एसएस बोडा़ना तथा किशन सिंह बारिया,हेमेन्द्र गुप्ता द्वारा मौके पर शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया | 

कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्ज्वल व माल्यार्पण के साथ वन विभाग एसडीओ एमएस चौहान,रेंजर संदीप रावत,उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षक हेमेन्द्र गुप्ता,आशीष सोनी ने संयुक्त रूप से किया गया|

इस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय की ओर से राधेश्याम बिरला,आनंद ताहेड़,सेवंता कनेश,शीतल मोहनिया, हाईस्कूल भूराघाटा से इसाबेल चंगोड़, शबनम शेख,दलसिंह चौहान, स्कूली छात्र-छात्रा व वन विभाग की ओर से समस्त वनरक्षक स्टाफ उपस्थित था|सभी के लिये वन विभाग की ओर से स्वल्पाहर व भोजन की व्यवस्था की गई थी|

फोटो|

1-ग्राम कदवाल के सतपाल वन भ्रमण अवसर पर जानकारी देते हुवे रेंजर संदीप रावत व स्कूली विद्यार्थी| 

2-अनुभूति केंप कदवाल में आयोजित प्रतियोगिता में पुरस्कृत विद्यार्थी|





टिप्पणियाँ
Popular posts
नए व्यापार व्यवसाय में मिल सकती है गवर्नमेंट सब्सिडी, सरकारी योजनाओं का फायदा अवश्य उठायें, क्रेडिट ग्यारंटी स्कीम के तहत बैंक बिना सिक्युरिटी के कर सकती है* *5 करोड रुपए तक के लोन स्वीकृत
चित्र
जिन्होंने करवाया था वॉरेन एंडरसन को फरार, आज कचरे पर मचा रहे हैं हाहाकार - डॉ राजेश जौहरी, वरिष्ठ पत्रकार
चित्र
भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर एक बार फिर प्रदेश भाजपा ने संतोष (मकु ) परवाल पर जताया विश्वास, दी जिले में भाजपा की कमान
चित्र
पत्रकारों ने श्रमदान कर भरे आरओबी के तमाम गड्ढे, जिम्मेदारों ने झाड़ा पल्ला ...तो महू प्रेस क्लब ने उठाया बीड़ा
चित्र
मास्टर चंदगी राम अखाड़ा की उभरती होनहार महिला पहलवान कशिश वर्मा ने जीती ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी कुश्ती चैंपियनशिप
चित्र