चंद्रशेखर आजाद नगर| नगर के शासकीय कन्या उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से नगर की स्वच्छता बनाएं रखने के लिये रंगों के माध्यम से संदेश दिया|
नगर परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर के शासकीय विद्यालय में विद्यार्थियों के माध्यम से स्वच्छता अभियान का संदेश देने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके तहत उत्कृष्ट विद्यालय चंद्र शेखर आजाद नगर में रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |आयोजन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगोली एवं चित्रकला बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया|
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद् अध्यक्ष निर्मला डावर नगर परिषद् सी एम ओ इकबाल हुसैन मनिहार,खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी ने उत्कृष्ट रंगोली व चित्रकला में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया|
स्वच्छता अभियान के तहत् विद्यार्थियों को नगर परिषद् अध्यक्ष निर्मला डावर,बीईओ विनोद कुमार कोरी,प्राचार्य देवेन्द्र बैरागी के द्वारा समझाईश दी व संबोधित किया गया|
addComments
एक टिप्पणी भेजें