मनोहरलाल भंडारी बने श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के अध्यक्ष~ यशवंत जैन

 मनोहरलाल भंडारी बने श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के अध्यक्ष (व्यवस्थापक), बैठक में सर्व-सम्मति से लिया गया निर्णय, समाजजनों और श्री संघ के सदस्यों ने पुष्पमाला तथा दुपट्टा पहनाकर किया स्वागत, दी गई शुभकामनाएं

झाबुआ। स्थानीय जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ, पेढ़ी श्री ऋषभदेव बावन जिनालय के व्यवस्थापक (अध्यक्ष) पद हेतु बावन जिनालय के पोषध शाला भवन मं 23 दिसंबर, गुरूवार रात को समाजजनों की विशेष बैठक संपन्न हुई। जिसमें सभी की सर्व-सम्मति से समाज के वरिष्ठ मनोहरलाल भंडारी को आगामी 3 वर्ष के लिए संघ का अध्यक्ष एवं पेढ़ी का व्यवस्थापक घोषित किया।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार रात स्थानीय बावन जिनालय के पोषध शाला भवन में श्री संघ के व्यवस्थापक (अध्यक्ष) हेतु आवश्यक बैठक आमंत्रित की गई थी। जिसमें इस बार बिना निर्वाचन किए ही सर्व सम्मति से अध्यक्ष का मनोनयन करने हेतु उपस्थित श्री संघ के सभी सदस्यों ने पूर्ण सहमति व्यक्त की। इसके पश्चात संघ के वरिष्ठ संरक्षक आनंदीलाल संघवी का सभा की कार्रवाई के संचालन करने के लिए सभापति के रूप में नाम प्रस्तावित किया गया। जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने कर्तल ध्वनि से स्वागत किया। पश्चात् आनंदीलाल संघवी ने उपस्थित सभी सदस्यों से आग्रह किया कि श्री संघ की पूर्व परंपरा अनुसार अगले अध्यक्ष (व्यवस्थापक) का मनोनयन सभी की सहमति से हो। इस बीच समाज के वरिष्ठ कैलाश सकलेचा ने श्री संघ अध्यक्ष हेतु मनोहर लाल भंडारी के नाम का प्रस्ताव रखा। जिसका श्री संघ के सभी सदस्यों ने कर्तल ध्वनि के साथ समर्थन किया। अन्य कोई उम्मीदवार का नाम प्रस्तावित नहीं होने के कारण अंततः मनोहरलाल भंडारी को आगामी तीन वर्षों के लिए जैन श्वेतांबर श्री संघ पेढ़ी श्री ऋषभदेव बावन जिनालय का अध्यक्ष (व्यवस्थापक) निर्विरोध घोषित किया गया।

समाजजनांे ने पुष्पामालाओं से स्वागत कर शुभकामनाएं दी

श्री भंडारी के निर्विरोध अध्यक्ष घोषित होने के साथ ही उपस्थित सभी समाजजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई एवं उपस्थित सभीजनांे ने मनोहर भंडारी का पुष्पामालाओं से स्वागत कर संघ का दुपट्टा पहनाकर शुभकामनाएं दी। मनोनयन बाद नवीन अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि वह जल्द ही श्वेतांबर जैन श्री संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का गठन कर उनके द्वारा सभी को साथ लेकर समाजहित के लिए सत्त कार्य किया जाएगा।

फोटो 018 -ः श्वेतांबर जैन श्री संघ झाबुआ के नवीन अध्यक्ष (पेढ़ी व्यवस्थापक) मनोहरलाल भंडारी का स्वागत करते श्री संघ के सदस्यगण।

फोटो 019 -ः निवृतमान श्री संघ के पदाधिकारियों ने नवीन अध्यक्ष श्री भंडारी का उनके निवास पर शाल-श्रीफल से बहुमान किया।




टिप्पणियाँ