मानव अधिकार विषय पर विशेष प्रमाणपत्र पाठयक्रम महू के अंबेडकर विश्वविध्यलय में हुआ आरंभ

हाल ही में महू के अंबेडकर विश्वविध्यलय ने अकादमिक क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आर्मी वार कॉलेज के साथ एक एमओयू किया है जिसमे मानव अधिकार विषय पर 3 माह का प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम आरंभ हुआ है।

माननीय कुलपति प्रो आशा शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए पाठयक्रम को अत्यंत आवश्यक बताया और प्रसन्नता व्यक्त की।

डीन डॉ मनीषा सक्सेना द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं प्रथम लेक्चर देते हुए राष्ट्रिय वक्ता प्रो बीर सिंग, भोपाल का परिचय दिया। सम्पूर्ण पाठयक्रम मे देश के ख्याति प्राप्त वक्ता लेफ्टिनेंट जनरल दुष्यन्त सिंग, प्रो. जयंत मिश्रा, प्रो राका आर्य, प्रो. सुरेंद्र पाठक, जैसे विद्वान होंगेl

 कोर्स में आर्मी अधिकारियो एवं विश्व विद्यालय के 60 से अधिक विद्यार्थि शामिल हो रहे है l

राष्ट्रिय षिक्षा नीति एवं कौशल पाठयक्रमों का समावेश विश्विद्यालय का बड़ा आयाम है l

अंत मे कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कृष्णा सिन्हा और डॉ बिंदिया ताटेड ने आभार व्यक्त किया l 






टिप्पणियाँ