*समय का सदुपयोग विद्यार्थी के लक्ष्य को आसान बनाता हैं-सहायक आयुक्त सुश्री यादव*
*सहायक आयुक्त जानकी यादव ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान छात्राओं को दी टीप्स|*
*चंद्रशेखर आजाद नगर* |जिले की नवनियुक्त सहायक आयुक्त (जनजाति कार्य विभाग) सुश्री जानकी यादव ने चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के अपने पहले आकस्मिक दौरे में कन्या उमावि चंद्रशेखर आजाद नगर की कक्षा दसवीं की बोर्ड कक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया | छात्राओं से कई सवाल-जवाब किए जिसके बदले सुश्री यादव ने अपने जीवन के अनुभव सुनाये तथा छात्राओं से कहाकि कि यदि हमें विद्यार्थी जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना हैं तो बिना डरे,बिना घबराएं,समय के पांबद रहकर हमें निरंतर अभ्यास करना होगा तभी हम लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे| सहायक आयुक्त सुश्री यादव ने छात्राओं के बीच करीब दो घंटे से अधिक का समय देते हुवे छात्राओं को कई महत्वपूर्ण टिप्स दी| सुश्री यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते भी विद्यार्थी चाहे तो गहन अध्ययन करके अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं | इस समय जरूरत हैं आप सभी समय का सदुपयोग करें |जिससे आपका भविष्य उज्ज्वल हो |
विद्यार्थियों के कुशल मार्गदर्शन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी, खंड स्त्रोत समन्वयक राजेंद्र बैरागी ने सहायक आयुक्त का आभार माना|इस अवसर पर कन्या उमा विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका व विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे|
फोटो|
1- कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए सहायक आयुक्त सुश्री यादव|
addComments
एक टिप्पणी भेजें