शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसंबर, रविवार को भोपाल में~यशवंत जैन

 शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसंबर, रविवार को भोपाल में, विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा, आायोजन को सफल बनाने की अपील

झाबुआ। शासकीय अध्यापक संगठन का प्रांतीय अधिवेशन 19 दिसंबर, रविवार को गांधी भवन प्रांगण पॉलिटेक्निक चौराहे के पास भोपाल में आयोजित होगा।

जानकारी देते संगठन के जिलाध्यक्ष संजय सिकरवार ने बताया कि शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षालय और शिक्षक के सर्वांगिण विकास को अपना मुख्य लक्ष्य मानने वाले शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे के मार्गदर्शन में यह प्रांतीय अधिवेशन एवं शैक्षिक संगोष्ठी आयोजित की जा रहीं है। जिसका उद्देश्य राज्यशिक्षा सेवा में नियुक्त अध्यापक संवर्ग की सेवा अवधि की गणना, उसके प्रथम नियुक्ति दिनांक (शिक्षाकर्मी, गुरुजी, संविदा शिक्षक के पद पर नियुक्ति) से समस्त स्वत्वों हेतु की जाने, ताकि वर्ष 2006 में नियुक्त संविदा शिक्षक को वर्ष 2018 से क्रमोन्नति मिल सके तथा संपूर्ण संवर्ग को वरिष्ठता से जुड़े ग्रेज्युटी, पदोन्नति, पुरानी परिवार पेंशन बहाली आदि प्रत्येक मुद्दे पर लाभ प्राप्त हो सके तथा जनजातीय विभाग के आर्थिक प्रकरण एवं अनुकंपा नियुक्ति की विसंगतियों को दूर करते हुए जनजातीय विभाग को स्कूल शिक्षा विभाग में मर्ज किया जाने आदि विषयों को लेकर होगा।

प्रांतीय अधिवेशन को सफल बनाने की अपील

शासकीय अध्यापक संगठन से जुड़े अशोक बुधवंत, गोपाल राठौर, प्रदुम जैन, महेंद्र कछावा, जयकरणसिंह बघेल, भजन डामोर, संजय डामोर, धर्मेंद्र पंचाल, भंवरलाल, भरत गारी, हेमचन्द्र अमलियार, सैयद जुल्फीकार, प्रेमचन्द्र पाटीदार, लक्ष्मण कटारा, अमरसिंह कटारा, पवन कटारा, सुभाष राजपूत, माधवसिंह, रमन लाल नायक, पूजा कोठारी शीला सिसोदिया, उर्मिला तोमरअ आदि ने जिले के समस्त अध्यापकों, शिक्षाकर्मी, गुरूजी, संविदा शिक्षक-शिक्षिकाओं आदि से इस प्रांतीय अधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या मंे शामिल होने हेतु अपील की है।

फोटो 012 -ः शासकीय अध्यापक संगठन मप्र 




टिप्पणियाँ