आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्राउस में 23 नवंबर से 7 दिसंबर, 2021 तक डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा का आयोजन

 *डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा का उदघाटन करेंगे विकास त्रिवेदी*

*डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान, नई दिल्ली के निदेशक विकास त्रिवेदी करेंगे वैचारिक स्मरण पखवाड़ा-2021 का उदघाटन*  

*ब्राउस मनायेगा डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा – प्रो. आशा शुक्ला, कुलपति* 

*आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्राउस में 23 नवंबर से 7 दिसंबर, 2021 तक डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा का आयोजन*

महू (इंदौर)। डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय महू भारतरत्न बाबा साहब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अंतर्गत 23 नवंबर से 7 दिसंबर, 2021 तक ‘डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है। डॉ. अम्बेडकर वैचरिक पखवाड़ा का उदघाटन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान एवं डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली के निदेशक विकास त्रिवेदी करेंगे। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्वविद्यालय इन कार्यक्रमों के माध्यम से डॉ. अम्बेडकर के कृत्तित्व, विचार एवं दर्शन केंद्रित विभिन्न राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित कर उनके समरसता, समानता और समावेशी दर्शन को वैश्विक फलक प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

ब्राउस कुलपति प्रो। आशा शुक्ला ने बताया कि डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय में स्थापित डॉ. अम्बेडकर पीठ और अम्बेडकर विचार एवं दर्शन अध्ययनशाला द्वारा आयोजित इस पखवाड़ा में अखिल भारतीय डॉ. अंबेडकर ज्ञान क्विज़, ‘डॉ. अंबेडकर को जानो’ स्लोगन प्रतियोगिता, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति वेबीनार, संविधान दिवस पर राष्ट्रीय वेबीनार ‘डॉ. अम्बेडकर: भारत में बुद्ध धम्म का पुनःप्रवर्तन’, ‘भारतीय संविधान के मानवीय पक्ष’, गाँव से संवाद प्रसार कार्यक्रम, डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान योजना संबंधी जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्र के सामाजिक उत्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले का योगदान, राष्ट्रीय परिसंवाद ‘राष्ट्र गौरव डॉ. अंबेडकर जन्मस्थली का वैश्विक महत्व’, इंटरचेयर कोलैबरेशन प्रोग्राम केन्द्रित राष्ट्रीय वेबीनार, ‘भारतीय नारीवाद और डॉ. अम्बेडकर’, महापरिनिर्वाण दिवस, रिसर्च ट्रेनिंग एंड फ़ैकल्टी कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम सहित कई वैचारिक एवं अकादमिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।  

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर: वैचारिक स्मरण पखवाड़ा में 23 नवंबर को ‘पखवाड़ा का उद्घाटन’, ‘अखिल भारतीय डॉ. अंबेडकर ज्ञान क्विज़’, डॉ. अम्बेडकर चेयर वेबसाइट तथा ‘डॉ. अंबेडकर को जानो’ स्लोगन प्रतियोगिता का शुभारंभ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान एवं डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र नई दिल्ली के निदेशक विकास त्रिवेदी करेंगे। 24 नवंबर, 2021 को महू के ज्ञानोदय विद्यालय के विद्यार्थियों में डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व, कृतित्व, विचार एवं दर्शन केन्द्रित तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन किया जायेगा। 

25 नवंबर, 2021 को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप विधि विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रस्तावित संशोधन’ राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जायेगा। 26 नवंबर, 2021 को संविधान दिवस के अवसर पर ‘डॉ. अम्बेडकर: भारत में बुद्ध धम्म का पुनःप्रवर्तन’ राष्ट्रीय वेबीनार तथा ‘भारतीय संविधान के मानवीय पक्ष’ पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है जिनमें देश के नामचीन विद्वान जुड़ेंगे। 27 नवंबर, 2021 को ब्राउस आत्म निर्भर भारत अभियान एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘गाँव से संवाद’ में मध्य प्रदेश के गोलखेड़ा अनुसूचित जनजाति बाहुल्य गाँव में डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान योजना संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन गांवों में जाकर किया जायेगा।   

28 नवंबर 2021 को ‘राष्ट्र के सामाजिक उत्थान में महात्मा ज्योतिबा फुले का योगदान’ विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जायेगा। 29 नवंबर, 2021 को ‘राष्ट्र गौरव डॉ. अंबेडकर जन्मस्थली का वैश्विक महत्व’ विषय पर राष्ट्रीय परिसंवाद का आयोजन किया जायेगा। 30 नवंबर, 2021 को ब्राउस आत्म निर्भर भारत अभियान एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘गाँव से संवाद’ में मध्य प्रदेश के कुराड़ाखेड़ी (बिचौली) अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग बाहुल्य गाँव डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान योजना संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा। 

1 दिसंबर, 2021 को संत कबीर पर केन्द्रित राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन देश के नामचीन विद्वत वक्ताओं द्वारा किया जायेगा। 2 दिसंबर, 2021 को डॉ. अम्बेडकर प्रतिष्ठान नई दिल्ली के इंटरचेयर कोलैबरेशन प्रोग्राम के अंतर्गत डॉ. अम्बेडकर पीठ, ब्राउस, बाबू जगजीवन राम पीठ, ब्राउस तथा डॉ. अम्बेडकर पीठ, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्वाधीनता की पत्रकारिता की पत्रकारिता एवं डॉ. अम्बेडकर’ केंद्रित राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन होगा। 3 दिसंबर, 2021 को ‘भारतीय नारीवाद और डॉ. अम्बेडकर’ राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जायेगा। 4 दिसंबर, 2021 को ब्राउस आत्म निर्भर भारत अभियान एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘गाँव से संवाद’ में मध्य प्रदेश के कुवाली अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति बाहुल्य गाँव में डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान योजना संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 

5 दिसंबर, 2021 को ब्राउस आत्म निर्भर भारत अभियान एवं प्रसार कार्यक्रम के अंतर्गत ‘गाँव से संवाद’ में मध्य प्रदेश के खेड़ी सिहोद वर्ग वैविध्य गाँव में डॉ. अंबेडकर प्रतिष्ठान योजना संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। 6 दिसंबर, 2021 को महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. अम्बेडकर प्रतिमा पर मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, जनजातीय कार्यविभाग अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह मांडवे, जल संसाधन, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास मंत्री तुलसी सिलावट, धार सांसद छतरसिंह दरबार द्वारा पुष्पांजलि, माल्यार्पण एवं स्मरण उद्बोधन, बुद्धिष्ट मॉन्क द्वारा प्रार्थना, प्रधानमंत्री के ऑनलाइन उद्बोधन का प्रसार एवं डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर इंदौर के आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर, एसएसपी सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। समानांतर आयोजन के अंतर्गत चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भावरा में ब्राउस द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। 7 दिसंबर, 2021 को ब्राउस में रिसर्च ट्रेनिंग एंड फ़ैकल्टी कैपासिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन किया जायेगा। डॉ. अम्बेडकर वैचारिक स्मरण पखवाड़ा को लेकर विश्वविद्यालय में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। 



टिप्पणियाँ