दिनांक 12-10-21 मंगलवार को जिला महू (संघ की दृष्टि में) के शांतिनगर में शस्त्र पूजन, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया।
इस आयोजन में मुख्य रुप से बजरंग दल विद्यार्थी जिला प्रमुख हर्षल जी वैद, बजरंग दल महू जिला मंत्री मनीष कदम जी और ज्ञानेन्द्र नीम जी महू नगर सह मंत्री उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मनीष जी कदम द्वारा विश्व हिंदू परिषद द्वारा किए जाने वाले सभी कार्यों का विवरण दिया गया एवम दुर्गा वाहिनी की स्थापना से अब तक के कार्यों के योगदान के बारे में बताया और यह भी कहा की वर्तमान परिपेक्ष्य मैं सभी माता बहनों को आगे आने की जरूरत है ताकि, शिक्षा, समान अधिकार, लव जिहाद, बालिकाओं के प्रति दुर्व्यहार आदि घटनाओं की रोकथाम की जा सके।
कार्यक्रम का संचालन श्री ज्ञानेंद्र नीम ने किया । कार्यक्रम मैं शांति नगर खंड अध्यक्ष श्री संजय यादव, प्रेम यादव , योगिता बांसोडे , श्रीमती काले, लता यादव उपस्थित थे । अंत में आभार मातृ शक्ति खंड संयोजिका माला हाड़ा द्वारा किया गया।
addComments
एक टिप्पणी भेजें