सीआईएसएफ के जवानों की साईकिल रैली को सांसद डामोर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाा~यशवंत जैन

 अमृत महोत्सव के तहत् सीआईएसएफ के जवान साईकिल से 2अक्टोंबर को पहुचेंगे दिल्ली|

चंद्रशेखर आजाद नगर| सीआईएसएफ के जवान 1703 किलोमीटर की दूरी तय कर 2 अक्टूबर, गांधी जयंती पर समाधि स्थल राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे| जिसकी शुरुआत अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली से साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रतलाम-झाबुआ-आलीरापूर सांसद गुमानसिंह डामोर,पूर्व विधायक व सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला,पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री अजय जायसवाल,नपा अध्यक्ष निर्मला डावर व एसडीएम सुश्री किरण आंजना द्वारा की गई|

इस अवसर पर सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि देश की नई पीढ़ी को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद व इन जवानों के हौसलों से संकल्प लेना चाहिए |देश की आजादी के लिए हम अपने आपको हमेशा तैयार रखे| आजाद नगर के प्रत्येक व्यक्ति की पहचान आजाद से जुडी़ हैं हमें आजाद व देश की रक्षा में लगे जवानों का सम्मान करना चाहिए| इस अवसर पर पूर्व विधायक माधौंसिंह डावर ने कहा कि हमें गर्व हैं कि हम चंद्रशेखर आजाद की जन्मभूमि के रहने वाले हैं हमारा सौभाग्य हैं कि सीआईएसएफ के जवान अमृत महोत्सव के तहत् आज अपनी यात्रा यहां से प्रारंभ कर रहे हैं,वे सभी बधाई के पात्र हैं| भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला ने कहाकि वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हो या देश के सैनिक सभी के लिये अटूट श्रद्धा रखते हैं| हम उन सभी के आभारी हैं|

सीनियर कमांडेड नागेन्द्र शर्मा ने कहाकि कि हमारे लिये सौभाग्य की बात हैं,जो अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की भूमि से इस कार्यक्रम की शुरूआत हो रही हैं और हमारे सैनिकों व साथियों को भरपूर सम्मान व हौंसला यहां मिला|हम आप सभी के आभारी हैं| 

इस अवसर पर साईकिल रैली में सम्मिलित होने वाले सैनिकों का सम्मान सांसद गुमान सिंह डामोर, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर, भाजपा जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ठकराला,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,एसडीएम सुश्री किरण आंजना,पूर्व जिलामहामंत्री अजय जायसवाल ने किया| कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक निलेश शाह ने किया | आभार एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने व्यक्त किया|

फोटो|

1-चंद्रशेखर आजाद नगर टाउनहाल में आयोजित रैली में शामिल होने वाले सैनिकों के सम्मान अवसर का|

2-सीआईएसएफ जवानों की साईकिल रैली को हरी झंडी दिखाते सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर व अन्य| 





टिप्पणियाँ