नाबालिग बालिका को बेचने का सनसनीखेज मामले का खुलासा , पीथमपुर पुलिस ने आरोपीयों को किया गिरफ्तार

 

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक धार श्री आदित्यप्रताप सिंह ने बताया कि दिनांक 18.08.2021 के करीबन 21.48 बजे थाना पीथमपुर पर पीडिता द्वारा बताया गया कि  इन्डोरामा पीथमपुर में किराये के मकान में माता पिता के साथ में निवासी करती थी। जो  उसकी  माँ का 3 साल पहले देहान्त होने के बाद से वह अपने पिता के साथ रहती थी। पिता शराब  पिने का आदी थी जिस कारण से पिडिता अपने पिता से  परेशान होकर अपने पिता के साथ न रहते हुए इधर उधर पीथमपुर क्षेत्र में रहने लगी । आशिष सुनेर से परिचित होने के कारण अपनी परेशानी आशिष को बतायी तो आशिष बोला की मेरी मोसी रेखा बाई जो इन्डोरामा में रहती हैं जो तुमको अच्छे से रखेगी में तुम्हे अपनी मोसी के घर  छोड देता हूँ। पीडिता को बहला फुसला कर अपनी मोसी रेखा बाई के घर छोड दिया फिर रेखा बाई द्वारा अपने मुहबोले भाई नेमिचन्द की मदद से पीडिता का सौदा नालछा के रहने वाले सीताराम मलैया, अहिल्या बाई मलैया व कृष्णा मलैया के साथ एक लाख सत्तर हजार(1,70,000) में कर दिया बाद पीडिता सीताराम , अहिल्याबाई व कृष्णा के साथ उनके गांव नालछा चली गई जहा कृष्ण पीडिता को शादी करने का बोलने व बुरी नियत से हाथ पकडने  व अपने घर पर जबर्दस्ती तीन माह अपने पास रखा। एक दिन मौका देखकर घर से बिना बताये भागकर पीथमपुर आ गई। व थाने पर सूचना दी।  प्रथम दृष्टया मामला नाबालिक बालिका की तस्करी एवं छेडछाड का प्रतीत होने से थाना पीथमपुर पर अपराध क्रंमाक 442/2021 धारा 354, 354क, 370. 363. 366A, 323, 505, 34 भादवि धारा 5/6, 9L/10 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के धार निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक श्री तरुणेन्द्रसिह बघेल एवं थाना प्रभारी पीथमपुर श्री तारेश कुमार सोनी द्वारा टीम घटित कर आरोपीयों की तलाश हेतु नालछा रवाना किया गया। एव आरोपीयो के घर दबिश दे कर आरोपी सीताराम पिता भेराजी मलैया जाति चमार उम्र 62 साल निवासी नई टेकरी हरिजन मोहल्ला नालछा थाना नालछा . कृष्णा पिता सीताराम मलैया जाति चमार उम्र 21 वर्ष जाति चमार निवासी नई टेकरी हरिजन मोहल्ला नालछा थाना नालछा व अहिल्याबाई पति सीताराम मलैया उम्र 58 साल निवासी  नई टेकरी हरिजन मोहल्ला नालछा थाना नालछा एवं आरोपिया राधा बाई पति सुभाष कामदार उम्र 35 साल निवासी नई बस्ती मण्डलावदा सेक्टर 3 पीथमपुर को गिरफ्तार किया । व अन्य आरोपी नेमिचन्द की तलाश जारी है। उक्त नाबालिक बालिका को बेचना का खुलासा करने मे थाना प्रभारी पीथमपुर तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व मे उनकी टीम के सदस्य उपनिरीक्षक नेहा बिर्ला , सउनि अनिलसिह राजवात , आर संजय , आर गौरव , मआर शीतल ,आर दिलीप ,आर लखन, आर सचिन का सराहनीय योगदान रहा ।  



टिप्पणियाँ