झाबुआ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी सदस्य मनोनीत
उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री इंदऱ सिह पऱमार ने झाबुआ कलेक्टर सोमेश मिश्रा को झाबुआ भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक व जिला महामंत्री सोमसिह सोलंकी को जिला योजना समिति में अशासकीय सदस्य के रूप में मनोनीत करते हुए जिला कलेक्टर को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु र्निदेशित किया उक्त नियुक्ति पर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा सत्येंद्र यादव ऱाजैन्द्र उपाध्याय भानु भुरीया जिला महामंत्री कृष्ण पाल सिंह गंगाखेड़ी गोरव खण्डेलवाल जिलामिडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ज्योति जोशी बसंती बारीया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने नायक व सोलंकी को बधाइयाँ प्रेशीत कर उज्जवल भविष्य की कामना की है
addComments
एक टिप्पणी भेजें