लायंस क्लब महू द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण

 लायंस क्लब महू द्वारा वृक्षारोपण एवं गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम, आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर लायंस क्लब महू द्वारा महू के जय गोविंद गोपीनाथ स्कूल में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्कूल के ऑटो डोरियम में गुरु सम्मान का कार्यक्रम रखा गया था, इस अवसर पर स्कूल के संस्थापक लायन जितेंद्र नाथ जी अग्रवाल एवं आदरणीय श्रीमती अरुणा जी अग्रवाल सहित गुरुजनों का सम्मान किया गया, इस अवसर पर लायन जितेंद्रनाथ जी अग्रवाल ने वृक्षारोपण के लिए त्रिवेणी का महत्व बताया त्रिवेणी वृक्षारोपण में एक साथ एक ही जगह पीपल नीम एवं बरगद का वृक्ष लगाया जाता है उनके दिशाओं के अनुसार और आने वाले समय में त्रिवेणी के हिसाब से वृक्ष लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण की रक्षा करने में मदद मिलेगी, इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष विनोद जायसवाल, सचिव लायन डॉक्टर अशोक मेवाड़ा , लायन दामोदर जी लोया, लायन योगेश जी मूंदड़ा, लायन कर्नल आईएस गिल, लायन राजीव खंडेलवाल, लायन किशोर बियानी, लायन रवि लोया ,लायन अरविंद अग्रवाल ,लायन डॉक्टर निखर अग्रवाल एवं स्कूल के प्राचार्य श्री जय सिंह पवार सहित समस्त गुरु जन उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य श्री जय सिंह पवार ने किया एवं आभार लायन डॉक्टर अशोक मेवाड़ा ने व्यक्त किया।





टिप्पणियाँ