ब्राउस के छात्रों को अब सी.बी.सी.एस. माध्यम से एन.सी- सी- पाठ्यक्रम को अध्ययन करने का सुनहरा अवसर : कुलपति

 डॉ बीआरअम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालयडॉ अम्बेडकर (महु) इन्दौर के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021&22 से एन.सी- सी विषय को सी.बी.सी.एसमाध्यम से ऐच्छिक विषय के रूप में चुन कर छात्रों को अब अध्ययन करने का मौका मिलेगा इस सन्दर्भ में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोआशा शुक्ला ने  दिनांक 14 जुलाई 2021 को इन्दौर एन.सी सी के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर एच.आर देसाई 9 एम.पीबटालियन इन्दौर के कमान अधिकारी कर्नल पंकज अत्री को आभार व्यक्त करते हुए सहमति पत्र ब्रिगेडियर देसाई को सौपा और कहा कि नई शिक्षा नीति के अनुसार एन.सी-सी- शिक्षा से छात्रों में सैन्य तकनीकीराष्ट्र निर्माण की भावना का विकास और आत्मबल में समृधि होगी यू.जी.सी के दिशा-निर्देश पर शैक्षणिक सत्र 2021&22 से विश्वविद्यालय में एन.सी-सी- को सी.बी.सी.एसप्रणाली के माध्यम से ऐच्छिक विषय के रूप में अधिसूचित किया जा रहा है यह पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.कौशलेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित होंगी

     इन्दौर ग्रुप के ग्रुप कमान्डर ब्रिगेडियर एच.आर देसाई  ने बताया कि एन.सी- सी- विषय से छात्रों में एकता और अनुशासन का विकास होगा और छात्रों को सेना के साथ ही साथ अकादमिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में भी अवसरों की वृद्धि होगी

       आज हुए इस कार्यक्रम में वि.विके कुलसचिव श्री अजय वर्मा,अधिष्ठाता डॉ.मनीषा सक्सेना एवं संकाय सदस्य डॉ धनराज डोंगरेश्री प्रदीप कुमार, भेरूलाल पाटीदार शासकीय पी.जी कालेज के एन.सी सी अधिकारी मेजर संजय सोहनीविश्वविद्यालय के एन.सी सी अधिकारी डॉकौशलेन्द्र वर्मा इस अवसर पर उपस्थित थे 




टिप्पणियाँ