अम्बेडकर विश्वविद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित



महू (इंदौर), डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 की महामारी से बचाने के लिए सुरक्षा कवच के रूप में वेक्सीनेशन कैम्प ;प्रथम एवं द्वितीय डोज राजभवन के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। इसके पहले भी टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जा चुका है। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कैम्प में 18 वर्ष से ऊपर के उपरोक्त सभी लोगों को वेक्सीन लगाना अनिवार्य किया गया था। ब्राउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने वेक्सीनेशन कैम्प ;प्रथम एवं द्वितीय डोजद्ध को गंभीरता से लेते हुए कोविड.19 के दिशा.निर्देशों क कड़ाई से पालन किया। सभी विभाग प्रमुखों को जिम्मेदारी दी गई थी कि अपने अधनीस्थ कर्मचारी जो कैम्पस में निवास करते हैंए उन्हें एवं उनके परिजनों के लिए वेक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। नियमानुसार वेक्सीन सेंटर पर आने वाले कोविड प्रोटोकाल के साथ आधारकार्ड लेकर पहुंचे थे। वेक्सीनेशन  ;प्रथम एवं द्वितीय डोजद्ध कैम्प का प्रातरू 9 बजे शुरू हुआ और सायं 5 बजे तक शांतिपूर्वक चला। कुलपति प्रोफेसर आशा शुक्ला कैम्प सुचारूपूर्वक चलेए इसके लिए निर्देश देने के साथ ही निगरानी भी कर रही थीं। वैक्सीनेशन में ब्राउस की सहायक कुलसचिव श्रीमती संध्या मालवीय सहित वरिष्ठ आचार्य गणए अधिकारीए शिक्षक एवं कर्मचारीगण परिवार सहित इस कैम्प में सम्मिलित हुए।  ब्राउस की कुलपति प्रोण् आशा शुक्ला ने कहा कि सभी लोगों को कोविड के अनुरूप व्यवहार करना है तथा स्वयं और समाज को सुरक्षित रखना है।



टिप्पणियाँ