चंद्रशेखर आज़ाद नगर:-सेवा ही संगठन विषय को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दात्तीगांव ने कोविड नियमो का पालन करते हुए सोश्यल डिस्टेंसिग के साथ मण्डल चंद्रशेखऱ आजाद नगर में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को महामारी के इस दौर में मध्यप्रदेश शासन के किल कोरोना अभियान के साथ जुड़कर ग्रामीण अंचलों में वेक्सिनेशन व कोरोना किट को लॉकर फैली भ्रांतियों को लेकर मार्गदर्शन देते हुए अभिप्रेरण किया और सभी से आव्हान किया की वे स्वयं वेक्सिनेशन करावे आदर्श बने , अपने घर सोने मोहल्ले व अपने गांव की सुरक्षा हम सभी को करना है । शासन व प्रशासन के साथ हम सभी का सहयोग जरूरी है हम सभी को सतत किए जा रहे सेवा कार्यो के साथ महामारी को लेकर इससे बचाव को लेकर जनजागरण करते हुए गलत व झूठी अफवाहों से ग्रामीणों को सावधान करने भी अपना योगदान देना चाहिए ।
आपके साथ क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर भी उपस्थित रहे और आपने भी सेवा ही संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए प्रकल्पों पर प्रकाश डालते हुए वेक्सिनेशन करवाने पर जो दिया ।
प्रभारी मंत्री व सांसद महोदय चंद्रशेखऱ आजाद की जन्म स्थली पहुंचे और आजाद को नमन करते हुए आपके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष वकिलसिंह ठकराला , जोबट क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व पूर्व विधायक माधौसिंह डावर , आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान , मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला , नगर पंचायत अध्यक्षा निर्मला डावर , जनपद अध्यक्षा कामना मावी व जिला महामंत्री अजय जायसवाल सहित युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर, मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र डावर सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
addComments
एक टिप्पणी भेजें