राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाबा साहेब भीमराव राम जी आंबेडकर को नमन किया

 *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाबा साहेब भीमराव राम जी आंबेडकर को नमन किया ।*

भीमराव राम जी अम्बेडकर जो समरसता के प्रतीक थे, जिन्होंने हिंदू धर्म को अपने जीवन मे प्रधान रखा, वे छुआ छूत से पूरा जीवन अपमानित हुए फिरभी जेहादी व मिशनरी के चंगुल से अपने समाज को दूर रख हिन्दू समाज की रक्षा की। इसलिए बाबा साहेब ने धर्म के प्रति निष्ठा का भाव रखकर अपने वर्ग को कभी हिन्दुओ से।अलग नही किया।

14 अप्रैल डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महू इकाई द्वारा काली पलटन स्थित बाबा साहेब की जन्मस्थली पर जाकर, डॉ बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन को श्रद्धा से याद कर नमन किया । इस अवसर पर जिला कार्यवाह रवि ढोलिया, माननीय नगर संघचालक केदार प्रसाद गोयल नगर सह कार्यवाह उमाशंकर सैनी सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे ।



टिप्पणियाँ