ओमकारेश्वर क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध रेत का उत्खनन- ललित दुबे

 ओंकारेश्वर ( नि प्र ) मांधाता तहसील टप्पा कार्यालय एवं मोरटक्का चौकी के अंतर्गत नर्मदा किनारे अवैध रेत का उत्खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है शिकायतों के बावजूद राजस्व विभाग माइनिंग विभाग द्वारा कभी-कभी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री की जा रही है कार्रवाई के बावजूद भी अवैध रेत उत्खनन का कार्य अभी भी जारी है विभाग का खौफ रेती माफियाओं पर नजर नहीं आ रहा ग्राम पंचायत बिलोरा बुजुर्ग के अंतर्गत नर्मदा किनारे अवैध उत्खनन की लगातार मील रही शिकायतो के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर 5 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में खंडवा माइनिंग द्वारा कार्रवाई कर 4 चैप्टर रेती से भरे जप्त तक थाना मांधाता पहुंचाए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नर्मदा किनारे अवैध रेत उत्खनन धड़ल्ले से जारी अधिकारियों द्वारा कभी-कभी खानापूर्ति के तहत कार्रवाई किए जाने अवैध रेत खनन करने वालों मे शासन-प्रशासन का कोई खोफ कहीं नजर नहीं आता बिलोरा बुजुर्ग में माइनिंग इस्पेक्टर राजकुमार गुप्ता खंडवा द्वारा रेत उत्खनन कर ले जाने के दौरान रेत से भरे 4 ट्रैक्टर पकडे गए जिसमें संतोष पिता कान्हा जी उम्र 44 वर्ष महिंद्रा 555. भूपेंद्र शंकर लाल प्रजापति उम्र 30 वर्ष ट्रैक्टर सोनालिका 740. शुभम आसाराम वर्मा उम्र 18 वर्ष ट्रैक्टर सोनालिका 42 पीके एक अन्य ट्रैक्टर थाना मांधाता पहुंचाया गया एमपी 10 एसी 2052 एमपी 10-11 95 को जप्त कर विभिन्न विभिन्न धाराओं में कार्रवाई हेतु थाना मांधाता खड़े किए गए प्रथम दृष्टया चारों ट्रैक्टर पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर की जाएगी पकड़े गए ट्रैक्टरों को थाना मांधाता में सुरक्षा की दृष्टि से रेती सहित खड़े किए गए हैं हमेशा की तरह संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद जानकारी नहीं दी जाती है वर्तमान पकड़े गए ट्रैक्टर पर कितना जुर्माना हुआ या किस प्रकार कार्रवाई की गई मीडिया को नहीं बताया गया




टिप्पणियाँ