सेवला जी परमार को सेवा निवृत्ति पर दी गई विदाई-- यशवंत जैन

 चंद्रशेखर आज़ाद नगर :

बुधवार 31 मार्च को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी सह खंड स्त्रोत समन्वयक में श्री सेवला जी परमार सहायक ग्रेड 03 आदिम जाति कल्याण विभाग मैं विगत 40 वर्षों से सेवा रत होकर आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुवे कार्यालयीन समस्त स्टाफ द्वारा श्री सेवला जी को भावभीनी विदाई दी गई। 

कार्यक्रम में बी ई ओ तथा बी आर सी के समस्त स्टाफ सदस्य के साथ जनशिक्षक साथी भी उपस्थित रहे ।साथ आज दिनांक 31/03/2021 को साथ ही सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ श्री अमरसिंह जी प्राथमिक विद्यालय जलिबोर में पदस्थ होकर अपने जीवन के 40 वर्ष एक ही विद्यालय में पदस्थ रह कर सेवानिवृत्त हुवे जिनको संकुल केंद्र हाइस्कूल बड़ाखुटाजा द्वारा समस्त शिक्षक साथियो द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

 बिदाई समारोह के अवसर पर सेवला परमार ने कहा कि ना मैं कभी हारा था ना मैंने कभी हार मानी जिंदगी के हर मोड़ पर हर कठिनाइयों का सामना डटकर किया और अपना अपने परिवार का हरसंभव ख्याल रखा और यह आप लोगों का का आशीर्वाद है। उक्त यादगार पल के साथ सेवानिवृत्त हो रहे शिक्षक सेवला परमार ने कहे साथ ही उन्होंने कहा कि जो आज मैं आपके बीच आपके साथ रहकर कार्य करता रहा और आज सेवानिवृत्त हो रहा हूं आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद आपने हर संभव मेरा ख्याल रखा मेरा साथ दिया आदरणीय खंड शिक्षा अधिकारी जी ने भी मुझे बहुत सहयोग प्रदान किया मैं आप सबका आभारी रहूंगा।

 खण्ड शिक्षाधिकारी विनोद कोरी ने कहा कि सेवलाजी परमार सहायक ग्रेड 3 पर पदस्थ रहते हुए आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं इन्होंने समय-समय पर शासन के निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन किया हर कार्य को समय पर पूर्ण करने का प्रयास किया और यह अपने प्रयास में कामयाब भी रहे कभी भी किसी भी कार्य को लेकर इन्होंने आपत्ति नहीं जताई मैं और मेरा समस्त स्टाफ आज श्री सेवला जी के सेवानिवृत्त होने पर दुखी जरूर हैं पर सुख इस बात के लिए भी है कि उन्होंने अपने 40 साल इस विभाग को दिए और कार्य को करते रहे मैं आशा करता हूं यह और उनका परिवार हमेशा खुश रहें खुशी-खुशी अपना जीवन यापन करें विभाग से संबंधित आने वाली समस्या पर मैं और मेरा स्टाफ हर संभव इनका सहयोग करता रहेगा

खण्डस्रोत समन्वयक राजेन्द्र बैरागी ने कहा कि

 श्री सेवला जी परमार जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं बड़े ही निर्मल स्वभाव के और सरल चरित्र के धनी रहे हैं कभी भी कोई भी कार्य जब इन्हें दिया जाता है तब यह हमेशा ही मुस्कुरा कर उसका जवाब देते हैं इनका सेवाकाल बड़ा ही शानदार रहा समस्त कार्यों को समय पर पूर्ण किया कभी भी कोई परेशानी होती थी तो यह अपने वरिष्ठ कनिष्ठ से चर्चा कर उस समस्या का समाधान कर लिया करते थे और आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं यह उनका परिवार सदैव खुश रहे मस्त रहें व्यस्त रहें

बुधवार 31 मार्च को कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी सह खंड स्त्रोत समन्वयक में श्री सेवला जी परमार सहायक ग्रेड 03 आदिम जाति कल्याण विभाग मैं विगत 40 वर्षों से सेवा रत होकर आज दिनांक को सेवानिवृत्त हुवे कार्यालयीन समस्त स्टाफ द्वारा श्री सेवला जी को भावभीनी विदाई दी गई। 

कार्यक्रम में बी ई ओ तथा बी आर सी के समस्त स्टाफ सदस्य के साथ जनशिक्षक साथी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राकेश चंगोड़ बी ए सी द्वारा किया गया व आभार श्री मगन सिंह डावर बी ए सी द्वारा किया गया ।साथ आज दिनांक 31 मार्च को साथ ही सहायक शिक्षक पद पर पदस्थ श्री अमरसिंह जी प्राथमिक विद्यालय जलिबोर में पदस्थ होकर अपने जीवन के 40 वर्ष एक ही विद्यालय में पदस्थ रह कर सेवानिवृत्त हुवे जिनको संकुल केंद्र हाइस्कूल बड़ाखुटाजा द्वारा समस्त शिक्षक साथियो द्वारा भावभीनी विदाई दी गई

*कार्यक्रम के समापन के पश्चात खंडशिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार कोरी व खण्डस्रोत समन्वयक श्री राजेन्द्र जी बैरागी द्वारा स्वयं की कार से स्वयं चलाकर उनके गंतव्य स्थान अर्थात उनके घर पहुँचाया गया।*

*कार्यक्रम के समापन के पश्चात खंडशिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी व खण्डस्रोत समन्वयक राजेन्द्र बैरागी द्वारा स्वयं की कार से स्वयं चलाकर उनके गंतव्य स्थान अर्थात उनके घर तक पहुँचाया गया।*



टिप्पणियाँ