चंद्रशेखर आजाद नगर में विद्यार्थियों को दिया गया करियर मार्गदर्शन - - यशवंत जैन

 *हम होंगे कामयाब* शासकीय महाविद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में हम होंगे कामयाब स्वामी विवेकानंद कैरियर की मार्गदर्शन योजनातथा व्यक्तितत्व विकास प्रकोष्ठ के द्वारा रोजगार के अनन्त अवसर, के अन्तर्गत भाषिक दक्षता अनुवादक तथा प्रतियोगिता परीक्षाओ के द्वारा कैसे कैरियर बनाये। प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर मान सिंह डोडवा ने प्रतियोगिता परीक्षाऔ की तैयारियां कैसे करते हैं। प्रतिस्पर्धा के दौर में पद कैसे प्राप्त करे ,इस विषय पर विस्तृत व्याख्यान दिया।प्रो .कमलेश गणावा ने स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों से अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन प्रो.नवनीत सांकला ने किया। अनेक छात्र/छात्राओं ने इसमे सहभागिता की व स्टाफ में प्रो.विजय अलावे, डाँ.रेशम बघेल आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ