विश्व उपभोक्ता दिवस पर कलेक्टर ने किया विद्यार्थियों का सम्मान - - यशवंत जैन

 विश्व उपभोक्ता दिवस पर 

जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता ने उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद के दो प्रतिभावान विद्यार्थियों का किया सम्मान|


चंद्रशेखर आजाद नगर| जिला खाद्य विभाग के द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस पर उपभोक्ता जागरूकता एवं विद्यार्थियों के लिए आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर व आलीराजपूर कन्या उमावि की तीन होनहार विद्यार्थियों का सम्मान जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा किया गया|

विगत दिनों आयोजित राज्य स्तरीय उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम-2019 अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में प्रदेश के प्रत्येक जिले के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए निबंध तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था |जिसमें जिले से चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित किया गया था|जिसमें उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर की छात्रा कुमारी जागृति परिहार ने राज्य स्तर पर प्रथम तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बबली बमनके को तथा राजन आचार्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया|

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन वर्चुअल क्लास के माध्यम से खाद्य मंत्री माननीय बिसाहूलाल साहू एवं सचिव फैजअहमद कीदवई द्वारा संबोधित सम्मानित करते हुए विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित की|

प्रतियोगिता का आयोजन में सहायक आयुक्त श्यामवीरसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी संजयसिंह तोमर,एपीसी कुलदीप भाटी का विशेष सहयोग रहा| जिसके चलते आलीराजपूर जिले के विद्यार्थियों ने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया|

इस अवसर पर जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता के साथ आलीराजपूर एसडीएम लक्ष्मी गामड़,उपभोक्ता के क्षेत्र में हितैसी मंच अध्यक्ष प्रतापसिंह सिसौदिया, सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट सुधीर जैन, जिला खाद्य अधिकारी संतोष निराले,जिला नापतौल अधिकारी अंबिकेश चौहान,सहायक खाद्य अधिकारी एसएस गामड़, सुनिता मसराम, एपीसी कुलदीप भाटी, उत्कृष्ट विद्यालय चशेआनगर प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह, हेमेंद्र गुप्ता,आशीष सोनी आदि उपस्थित थे

|


टिप्पणियाँ