चंद्र शेखर आजाद की जन्मस्थली पर भी मना आजादी का अमृत महोत्सव - - यशवंत जैन
आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान मिशन  नगरोंदय का शुभारंभ आज़ाद की जन्मस्थली से
सांसद डामोर ने क्रन्तिकारी अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद स्मृति मन्दिर पहुच कर किये श्रद्धासुमन अर्पित
चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- भारत की आज़ादी के 75 वर्ष होने पर शासन के निर्देशानुसार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आज़ादी का अमृत महोत्सव अभियान की देश व्यापी शुरुआत 75 सप्ताह पूर्व  का शुभारंभ एवं मिशन नगरोंदय राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ  शुक्रवार 12 मार्च को चंद्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली से किया गया। 
आज़ादी के अमृत महोत्सव अभियान अवसर एवं मिशन नगरोंदय  क्रायक्रम के अवसर पर झाबुआ रतलाम अलीराजपुर सांसद गुमानसिंह जी डामोर ने भाजपा जिलाध्यक्ष वकिलसिह ठकराला, सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह जी डावर, नगरपरिषद अध्यक्षा निर्मला डावर, जनपद अध्यक्षा कामना बेन, भिलसेवा संघ अध्यक्ष अजय डामोर ,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश अग्रवाल प्रशासन की ओर से कलेक्टर सुरभिगुप्ता ,एस पी  विजय भागवानी, एस डी एम किरण आंजना, की उपस्तिथि में 
चद्रशेखर आज़ाद नगर में अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी के स्मृति मन्दिर पहुच कर अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण पर श्रद्धासुमन अर्पित किए यहां से सांसद बस स्टैंड स्थित अमरशहीद आज़ाद जी की आदमकद प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। 
नगरपरिषद प्रांगण में कार्यक्रम के पूर्व सांसद डामोर ,सांसद प्रतिनिधि डावर,भाजपा जिलाध्यक्ष ,नगरपरिषद अध्यक्षा,जनपद अध्यक्षा, कलेक्टर ने महात्मा गांधी,सुभाष चंद्र बोस, भीमराव अंबेडकर ,चंद्रशेखर आज़ाद के चित्र पर माल्यार्पण किया इसके पश्चात सांसद डामोर ने कन्या पूजन कर कन्या को राशि भेंट की दोपहर तीन बजे से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अमृत महोत्सव,नगरोंदय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण में जनता को दिए जा रहे मुख्यमंत्री के  भाषण को सुना इस दौरान सेकड़ो लोग उपस्तिथ थे । आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं नगरों दय कार्यक्रम में सांसद ने सर्व प्रथम कोविड19 के तहत भारतभर में कोरोना की वेक्सीन जो 60 वर्ष से 45 वर्ष तक के लोगो को प्रथम चरण में लग रहे टीको को घर घर से लोगो को जागरूकता व प्राथमिकता देकर अनिवार्य रूप से टिका लगाने की बात प्राथमिकता से कही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हर कार्यकता बूथ पर वोटिंग के दौरान वोटरों की जानकारी देता है उसी प्रकार कोरोना की वेक्सीन को लगवाने के लिए जनता को प्रेरित करे व स्वथ्यकेन्द्रों तक उनको लेजा कर टीकाकरण करवाये इसके बाद देश के महान क्रान्तिकारियो के बलिदानों को याद करते हुए नगरोंदय अभियान के तहत आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के द्वारा देश की गरीब वर्ग के लोगो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सहायता योजना का लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि माधौसिंह डावर ने मध्यप्रदेश में चंद्रशेखर आज़ाद नगर परिषद का स्वछता सर्वेक्षण में 35 वी रेंक मिलने पर उत्साह जताया साथ ही देश के 24 महान क्रन्तिकारियो में अमरशहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी का पहला स्थान हमारे देश के साथ नगर का नाम रोशन होने की बात कही । कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष वकिलसिह ठकराला , कलेक्टर सुरभिगुप्ता ने भी सम्बोधित  किया। कार्यक्रम में हितग्राहियो को पात्रता पर्ची, आयुष्यमान कार्ड, पी एम आवास की राशि वितरित की गई। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला ने किया व आभार प्रदर्शन नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला डावर ने किया ।
फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- आज़ादी के अमृत उत्सव कार्यक्रम के शुभारम्भ पर अमरशहीद आज़ाद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते सांसद ।
फ़ोटो 02 नगर परिषद में कार्यक्रम के शुभारम्भ करते सांसद व उपस्तिथ अतिथि।
फ़ोटो 03 कार्यक्रम को सम्बोधित करते सांसद।
फ़ोटो 04 हितग्राहियो को  योजनाओ के तहत दिए जाने वाले लाभ हितग्राहियो को वितरित करते सांसद।
फ़ोटो 05 मुख्यमंत्री के भाषण को सुनते सांसद,कलेक्टर व अन्य






टिप्पणियाँ