कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने ओकारेश्वर में लगाया शिविर-- ललित दुबे

 खाद्य विभाग खंडवा की टीम द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई कर लाइसेंस बनाने हेतु कैंप लगाया गया ओंकारेश्वर ( ललित दुबै ) मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत तीर्थ नगरी ओकारेश्वर नगरपरिषद क्षेत्र के अंतर्गत खाद्य विभाग द्वारा एक दिवसीय कैंप बालवाड़ी क्षेत्र में लगाकर लोगों को लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया की गई इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेश्याम गवले ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जिले भर में कैंप के माध्यम से खाद्य सामग्री व फुटकर व्यापार कर रहे लोगों को समझाइश देकर दुकानों का पंजीयन एवं लाइसेंस बनाए जा रहे हैं लगभग ओमकारेश्वर में 50% दुकानदारों ने लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की तथा 15 से 20 दुकानों का सोमवार विभाग की टीम द्वारा दुकानों पर जाकर नियमों की जानकारी देते हुए खाद्य सामग्री के सैंपल लिए गए चलाए गए चेकिंग अभियान के तहत कोई बड़ा मामला अभी सामने नहीं आया छोटे-मोटे सैंपल लिए गए जिनकी जांच के बाद ही कुछ पाया जाता है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी



टिप्पणियाँ