पहला भगोरिया पर्व उत्साह के साथ प्रशासन ने कोविड 19 के परिपालन में कराया सम्पन्न-- यशवंत जैन

 आजादनगर पहला भगोरिया पर्व हाट उत्साह के साथ प्रशासन ने कोविड 19 के परिपालन में सम्पन्न कराया

ग्रामीणों ने परम्परागत त्योहार में झूले चकरी ,मोत के कुएं का आनन्द लिया तो पान, कुल्फ़ी, शरबत ,कोल्ड्रिग्स का लुफ्त उठाया

 चंद्रशेखर आज़ाद नगर:- भगोरिया पर्व की शुरुआत इस बार चंद्रशेखर आज़ाद नगर से हुई सोमवार को प्रशासन की देखरेख में कोविड़ 19 के निर्देशों के परिपालन में अलसुबह से ही चंद्रशेखर आज़ाद नगर एस डी एम किरण आंजना, तहसीलदार यशपालसिह मुझाल्दा , के साथ राजस्व की टीम ,तो एक ओर थाना प्रभारी कैलाश बारिया के साथ पुलिस टीम लगातार भगोरिया मेले स्थल पर नजर जमाये जनता को मास्क लगा कर , सोश्यल डिस्टेंस बनाकर दुकानदारो , झूले स्थल पर निर्देश देकर जनता को आगाह करते देखे गए। ज्ञात रहे पहला भगोरिया हाट होने से ग्रामीणों में अथाह उत्साहदेखा गया ।ग्रामीणों ने कोविड 19 निर्देशो के परिपालन करते सादगी से पारम्परिक त्योहार ढोल मांडल की थाप पर नाचते हुए आनन्द लिया दोपहर 3 बजे बाद प्रशासन ने जनता को अपने अपने घर भेजने के लिए निर्देश भी दिए साथ ही मेला स्थल पर लगे झूले चकरी भी बंद करवा दिए गए। 

फ़ोटो 01 चंद्रशेखर आज़ाद नगर में भगोरिया स्थल का भव्य दृश्य।

फ़ोटो 02 भगोरिया मेले में लगीं दुकानो का दृश्य।

फ़ोटो 03 भरी गर्मी में ग्रामीण महिला बच्चे पारम्परिक त्योहार में कुल्फ़ी खिलाती।

फ़ोटो 04 भगोरिया स्थल पर प्रशासन की ओर से एस डी एम किरण आंजना राजस्व टीम के साथ ।

फ़ोटो 05 भगोरिया मेले में कोड्रिग्स का लुफ्त उठाती






 युवतियां।

टिप्पणियाँ