ओंकारेश्वर, मोरटक्का क्षेत्र में पुलिस कर रही है सघन चेकिंग- ललित दुबे

 ओंकारेश्वर ( नि प्र ) खंडवा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुरक्षा की दृष्टि से थाना मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत मोरटक्का चौकी एवं थाना मांधाता ओकारेश्वर में पुलिस प्रशासन द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग स्टाफ द्वारा की गई तथा चालानी कार्रवाई भी की गई थानाप्रभारी शिवराम जमरे ने बताया कि पिछले दिनों चोरी की हुई घटना को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोर को गिरफ्तार किया लगातार अवैधानिक धंधों के साथ अपराध को रोकने के उद्देश्य को लेकर वाहनों की चेकिंग भी की गई ओकारेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत होटल लॉज की भी शतत निगरानी रखते हुए चेकिंग की जा रही है थाना मांधाता क्षेत्र के कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से सतत निगरानी रखी जा रही है



टिप्पणियाँ