चन्द्रशेखर आजाद नगर, जैन समाज अध्यक्ष नगीनलाल जैन का निधन- यशवंत जैन


चंद्रशेखर आजाद नगर | नगर के जैन समाज श्रीसंघ के अध्यक्ष व पत्रकार यंशवत जैन व संदीप जैन के पिता नगीनलाल जैन का 72 वर्ष की आयु में देहांत हो गया| वे लंबे समय से अस्वस्थ थे|

स्वर्गीय जैन न केवल जैन समाज के सामाजिक कार्यों में बल्कि नगर के अन्य कई सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भी हमेशा अग्रणी भूमिका में रहकर कार्य करते रहे| उनके निधन से जैन समाज सहित नगर के अन्य समाजजन में भी शोक व्याप्त रहा| 

नगीनलाल जैन के निधन पर जैन समाज विरेंद्र जैन,बाबूलालजी जैन योगेश जैन,रकबचंद्र जैन, राणापूर सहित नगर के गणमान्य नागरिकों ने मुक्तिधाम में आयोजित शोक सभा में श्रद्धांजलि दी|

फोटो|

1-स्व.नगीनलाल जैन,चंद्रशेखर आजाद नगर 




टिप्पणियाँ