बाविसा ब्राह्मण समाज पारमार्थिक ट्रस्ट की महत्तवपूर्ण बैठक हुई संपन्न - ललित दुबे

 ओकारेश्वर ( नि प्र ) *बाविसा ब्राह्मण समाज पारमार्थिक ट्रस्ट ,केंद्रीय कार्यालय सनावद एवं बेड़ियां बड़वाह ओकारेश्वर समाज के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक पंचवटी रेस्टोरेंट में संपन्न हुई* इसमें सर्व सम्मति से सामूहिक विवाह एवं यज्ञोपवित संस्कार कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 1एवं 2 मई को मोरटक्का ओंकार बाग धर्मशाला में रखे जाने पर विचार विमर्श कर ,रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी समाज की सभी शाखाओं के प्रमुख पदाधिकारी महिला संगठन, युवा वाहिनी, भगिनी मण्डल के पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक 21 फरवरी रविवार को ग्राम थापना के निकट श्री श्री नजर निहाल आश्रम में 11 बजे आहूत की जावेगी ।    

    जिसमें आवश्यक विचार विमर्श कर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एवं सामूहिक विवाह के संबंध में निर्णय लिए जाएंगे , मीडिया प्रभारी ललित दुबे ने जानकारी देते हुए कहा कि निमाड़ क्षेत्र में बावीसा ब्राह्मण समाज का वर्षों से सामूहिक कार्यक्रम नहीं हुआ है ,जिसमें 1 एवं 2 मई को मोरटक्का ओंकार बाग समाज धर्मशाला में सामूहिक विवाह व बटुको का उपनयन संस्कार किया जाना तय हुआ ।बैठक में ट्रस्टी राजेंद्र जोशी बडवाह समाज अध्यक्ष,. प्रबंध ट्रस्टी देवेंद्र पाठक सनावद समाज अध्यक्ष. ट्रस्टी सुरेंद्र कानूनगो .ट्रस्टी राघवेंद्र कानूनगो, शिवानंद शर्मा बेड़ियां समाज अध्यक्ष, .राजेंद्र कुमार पंडित .दीपक कानूनगो. नवीन दुबे. युवा वाहिनी अध्यक्ष अविनाश जोशी ओकारेश्वर शाखा अध्यक्ष ललित दुबे. सहित अन्य लोग उपस्थित थे सर्व सहमति से लिए गए निर्णय में प्रत्येक पक्ष वर वधु से ₹21000 तथा यज्ञोपवित बटुक परिवार से ₹7000 लेने का निर्णय लिया गया एक परिवार से अधिक जोड़ें एवं बटुक होने पर ₹1000 की विशेष छूट परिवार को दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। अन्य महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में लिए गए।

 विशेष बैठक 21 फरवरी को श्री श्री नजर निहाल आश्रम में रखी गई है जिसमें अंतिम निर्णय व अन्य निर्णय लिए जाएंगे बड़वाह शाखा अध्यक्ष राजेंद्र जोशी ने कहा कि सामूहिक विवाह में अति निर्धन एवं विवाह करने में अक्षम परिवार की एक कन्या का कन्यादान उनके द्वारा राशि जमा कर किया जाएगा जोशी के इस निर्णय का संगठन ने स्वागत करते हुए बधाई दी तथा समाज के संपन्न लोगों से इस प्रकार महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सहयोग करने की अपील की



टिप्पणियाँ