प्रदेश के मुख्यमंत्री 11 फरवरी को करेंगे 6O लारब की लागत के निर्माण कार्यो का ई लोकार्पण ओंकारेश्वर मे ओकारेश्वर ( ललित दुबे )सीवरेज योजना एवं पार्क विकास कार्यों का लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से 11 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे 11 फरवरी को करेंगे इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ श्रीमती मोनिका पारधी ने जानकारी देते हुए बताया कि तीर्थ नगरी ओकारेश्वर नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत अमृत योजना पार्क एवं हरित क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पार्क विकास कार्य पार्ट _1 पार्ट _2 का लोकार्पण लगभग 29 .87 लाख एवं 30- 04 लाख लगभग 6O लाख की लागत का ई लोकार्पण मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कर कमलों द्वारा किया जाएगा जिसमें मंत्री भूपेंद्र सिंह नगरीय विकास एवं आवास तथा ओ. पी .एस .भदौरिया राज्यमंत्री नगरीय विकास आवास तथा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान विधायक नारायण पटेल. अध्यक्ष नगर परिषद अन्तर सिंह बारे श्रीमती इंदिरा पुरोहित उपाध्यक्ष तथा समस्त नगर परिषद पार्षद कार्यक्रम में उपस्थित होंगे
ओंकारेश्वर में होगा 60 लाख के निर्माण कार्यों का ई लोकार्पण- ललित दुबे
addComments
एक टिप्पणी भेजें