ओंकारेश्वर वार्ड 1 के बच्चों ने पेश की अनूठी नजीर- ललित दुबे

 ओंकारेश्वर ( ललित दुबे प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती हर क्षेत्र में प्रतिभाओं ने अपने अपने स्तर पर प्रयास कर अपने शहर गांव नगर के नाम को रोशन किया है उन्हीं में से ओमकारेश्वर क्षेत्र मांधाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक छात्र छात्राओं ने खुद मेहनत कर अनेक सम्मान प्राप्त किए इतना ही नहीं शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से की गई मांग पूरी नहीं होने के बावजूद भी हौसला नहीं खोया ऐसी ही छोटी-छोटी प्रतिभाओं ने खेल के मैदान के अभाव में परेशान होने के बजाय शासन प्रशासन से मांग करने के बाद खुद बच्चों ने बनाया खुद के लिए खेल का मैदान

तीर्थ नगरी ओकारेश्वर में एक भी खेल का मैदान नहीं है, प्रशासन से कई बार मांग करने के बावजूद भी इस और अब तक किसी का ध्यान नहीं गया , जिसके कारण ओमकारेश्वर मैं वार्ड क्रमांक 1 के बच्चों ने आगे आते हुए अपने ही मोहल्ले में खाली पड़ी जगह की साफ सफाई की एवं स्वयं के लिए खेलकूद का मैदान तैयार किया और साफ सफाई के बाद बच्चों ने मैदान में हैंडबॉल खेला एवं कहा हमें बहुत समय से खेलने के लिए खेल मैदान चाहिए था बहुत बार आवेदन एवं निवेदन के बावजूद जब काम नहीं हुआ तो हमने यह निर्णय लिया कि हम स्वयं अपना मैदान तैयार करेंगे,ये जगह बहुत समय से खाली पड़ी थी इसका कोई उपयोग नहीं था तो हमने अपने उपयोग में ले ली,इस काम में नगर के विशाल, करण, सन्नी, मोहिनी, सीमा, मुस्कान, शारदा ,यशिका , कान्हा ,आशीष और भी कई बच्चों ने साथ मिलकर मेहनत करी।

टिप्पणियाँ