शारदा ने किया ओम्कारेश्वर नगर का नाम देश में रोशन - ललित दुबे

 ओकारेश्वर ( ललित दुबे ) ओंकारेश्वर प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती बस उसे सही दिशा सही मंच समय पर मिल जाए तो अपनी कला के माध्यम से अपने परिवार अपने नगर अ शहर प्रदेश देश का नाम गौरान्वित कर ऊंचे पदों को हासिल कर सकती है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ओकारेश्वर की होनहार शारदा ठाकुर लरबनलाल ठाकुर अपने अनेक कार्यों के कारण अलग पहचान बनाए हुए है राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुक्केबाजी में भाग लेकर नगर की इस महिला प्रतिभा ने निमाडक्षेत्र मे प्रथम स्वर्ण पदक हासिल कर ओकारेश्वर का नाम गौरवान्वित किया है यूथ एशियन गेमस फ्रेड़ेशन इंडिया के तत्वाधान में आयोजित दसवीं राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद प्रथम नगर आगमन पर ओकारेश्वर के महिला संगठनों एवं साथियों ने एवं गणमान्य नागरिकों ने शारदा लरबनलाल ठाकुर का जुलूस निकालकर भव्य स्वागत करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की शारदा ठाकुर ने हमारे संवाददाता से चर्चा में कहा कि सीनियर वर्ग में 46 किलोग्राम भजन मैं हरियाणा के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया मांधाता विधायक नारायण पटेल के पुत्र दीपक पटेल के ओकारेश्वर आगमन पर शारदा ठाकुर को बधाई दी जिस पर ओकारेश्वर की प्रतिभाओं ने दीपक पटेल से खेल मैदान की मांग की पटेल ने बताया कि विधायक जी एवं कलेक्टर से चर्चा कर तीर्थ नगरी ओकारेश्वर की होनहार प्रतिभाओं के लिए खेल मैदान के लिए अवश्य प्रयास करेंगे तथा विधायक व सांसद निधि से जो भी सहयोग होगा दिलवाने का प्रयास करूंगा?.



टिप्पणियाँ