उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य का हुआ सम्मान- यशवंत जैन

 उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य शाह को सम्मानित किया| 

शासकीय विद्यालय में ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए अनूठी पहल के लिए शाह को सम्मानित किया गया|


 *चंद्रशेखर आजाद नगर* |गणतंत्र दिवस अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह को कोरोना महामारी के दौरान विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं के संयुक्त प्रयास से चलाई गई ऑनलाइन कक्षाओं के नियमित संचालन को लेकर किए गए सराहनीय प्रयास के चलते जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | ज्ञात हो कि नए शिक्षा सत्र-2020-21 के दौरान कोविड-19 के चलते समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालय आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए थे| इस दौरान ही जिले के एकमात्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा प्राचार्य निलेश शाह के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों के हित में शिक्षकों के प्रयास से कक्षा-9 वी से 12वी की ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया गया | जिसका अवलोकन स्वयं जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता, तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा व एसडीएम राकेश परमार, एपीसी कुलदीप भाटी द्वारा किया गया था| ऑनलाइन कक्षाओं के शिक्षण को लेकर किए गए विद्यालय स्तर के प्रयास को जिले में सभी के द्वारा सराहा गया |उत्कृष्ट विद्यालय की शानदार पहल के कारण गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल,जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान,जिला कलेक्टर सुरभि गुप्ता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह को खेल परिसर आलीराजपूर में गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया|निलेश शाह को सम्मानित किए जाने पर खंड शिक्षाधिकारी वीके कोरी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी नगर के गणमान्य नागरिकों,पत्रकारों एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा बधाई दी गई|

फोटो|

1- उत्कृष्ट विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर प्रभारी प्राचार्य शाह गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र प्राप्त करते हुए|



टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
सचिन गुप्ता महू शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचित
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र