चंद्रशेखर आजाद नगर में किया भोपाल की खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला ने भ्रमण- यशवंत जैन

 *चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल का उपभोक्ता जागरूकता हेतु चंद्रशेखर आज़ाद नगर भृमण*

प्रयोगशाला में होटलो से जलेबी के सेम्पल व तेल की जांच की

 यशवंत जैन

चंद्रशेखर आजादनगर : देश मे कोविड-19 की महामारी के चलते नगर में खाद्य सुरक्षा प्रशासन भोपाल से आई हुई खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला चलित वाहन द्वारा बुधवार को चंद्रशेखर आज़ाद नगर में भृमण कर विभिन्न खाद्य पदार्थों की प्राथमिकी जाँच की गई, जिसमे मौके पर ही विभिन्न खाद्य व्यवसायियों से जलेबी व तेल के नमूने लिए जाकर लेब वाहन में लेब टेक्नीशियन निर्मल प्रजापत द्वारा जांच की गई, साथ ही चंद्रशेखर आज़ाद नगर के व्यापारियो एवं उपभोक्ताओं को प्राथमिक परीक्षण के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई, जिसमे बताया गया कि किस प्रकार घर पर ही आप कुछ खाद्य पदार्थों की जांच कर सकते है। खाद्य पदार्थों में धनिया, मिर्च, हल्दी, दूध, नमकीन, मिठाईयों के नमूने लेकर आम उपभोक्ता भी मात्र 10 रुपये का शुल्क देकर जांच करवा सकता है।

*उक्त जानकारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री धीरेंद्र सिंह जादौन द्वारा दी गई 

फ़ोटो 1 आजादनगर :- चंद्रशेखर आजादनगर में होटल से तेल का सेम्पल लेकर मोके पर जांच करवाते फ़ूड अधिकारी जादोन व जांच करते लेब टेक्नीशियन।

फ़ोटो 02 आजादनगर:- प्रयोगशाला वाहन में जलेबी के सेम्पल की जांच करते।.




टिप्पणियाँ