नर्मदा के मोरटक्का घाट पर हुई दुर्घटना के बाद प्रशासन हुआ सख्त - ललित दुबे

 ललित दुबे, ओकारेश्वर ( नि प्र ) मोरटक्का में घटित घटना के बाद नगर परिषद ओकारेश्वर सख्त हुआ नाव संचालक को लेकर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश नगर परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोनिका पारधी द्वारा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को दिए एसडीएम के निर्देश पर हुई बैठक में समिति गठित कर सात दिवस में नाव संचालन प्रक्रिया स्थानीय प्रशासन के अधिकारी एवं प्रत्येक घाटों के एक एक नाविक समिति मे रह कर किस प्रकार संचालन नाव का किया जाए समिति के माध्यम से निर्णय लेकर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपेंगे एसडीएम द्वारा खंडवा कलेक्टर को अवगत कराने के बाद जिला प्रशासन दिशानिर्देश तय करेगा इसके पूर्व नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा वर्तमान चल रही नौका संचालन को लेकर लाइफ जैकेट एवं क्षतिग्रस्त नाव एवं अनियमितताओं को लेकर सख्त रवैया अपना ते हुए 09 जनवरी को पुलिस थाना मांधाता कंट्रोल रूम मैं दिए गए निर्देश अनुसार 10 जनवरी को दोपहर 3:00 बजे पुलिस प्रशासन एवं नगर प्रशासन द्वारा संयुक्त रुप से गोमुख घाट पर बिना लाइफ जैकेट, नाबालिक नाव संचालन करता पर चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 1 नाव का इंजन जप्त किया गया एवं 20 लोगों का चालानी कार्रवाई की गई जागरूक नागरिकों ने बताया कि नगरपरिषद द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रमुख प्रमुख घाटों चौराहों पर ओकारेश्वर मंदिर की दूरी मंदिर दर्शन किस प्रकार सुविधा मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन टोकन दि गई व्यवस्था के बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें क्योंकि श्रद्धालुओं को ओकारेश्वर की दूरी नाव की रेट सूची बस स्टैंड से टेंपो चालक द्वारा कहां उतारा जाएगा प्रत्येक जानकारी के अभाव में लोग भ्रामक जानकारी के चक्कर में इधर उधर भटकते परेशान होते हैं जिससे ओकारेश्वर की छवि खराब हो रही है.



टिप्पणियाँ