प्राचार्य डी एस भोसले को सेवा निवृत्ति पर दी गई बिदाई


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गवली पलासिया के प्राचार्य एवम् संकुल प्रभारी श्री डी एस भोंसले को सेवानिवृत्ति के अवसर पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई।

   इस अवसर पर भोसले सर को शाल श्रीफल एवम् स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया।

   कार्यक्रम में अतिथि के रूप में प्राचार्य गण आर एस नर्गेश, आर एस गाडगे, डा कुरैशी,रामेश्वर प्रजापति एवम् भोसले सर के परिजन आदि उपस्थित थे।

   अतिथियों का सम्मान एफ डी खान, पुष्पा सोहरा,ब्रजेश गोयल,रेखा पाटीदार, सविता पाटीदार, सहित समस्त संकुल स्टाफ ने किया।

   पी एस देवड़ा,मनोज सोहनी,किरण भावसार,विजय शर्मा,राधेश्याम वर्मा,इंदुबाला प्रजापति आदि ने अपने भाषणों के द्वारा प्राचार्य डी एस भोसले के कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की एवम् सुखी जीवन की कामना की।

   कार्यक्रम का संचालन धीरेन्द्र कुमार जोशी ने किया एवम् आभार जताया प्रभारी प्राचार्या दलजीत कौर ने।

   स्नेह भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।





टिप्पणियाँ