नर्मदा मे युवक की डूबने से मौत, परिवार जनों को हत्या की आशंका. ललित दुबे

  ललित दुबे, ओंकारेश्वर 

 अंग्रेजी नव वर्ष के दूसरे दिन आज शनिवार सुबह लगभग 10:00 बजे स्थानीय अभय घाट पर पीथमपुर में निवासरत शिवम पिता मनु भारद्वाज उम्र 19 वर्ष की डूबने से मौत हो गई यह युवक अपने अन्य युवा साथियों के साथ नवीन वर्ष मनाने ओंकारेश्वर आया था मृतक के मामा एवं बड़े पापा ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में  आशंका जताई है कि उसे साजिश के तहत नर्मदा में डुबाया गया 

इस संबंध में थाना मांधाता के एएसआई नानकराम वर्मा ने बताया कि पीथमपुर में रहकर कक्षा 12वीं में पढ़ाई करने वाले शिवम पिता मन्नू राजभर भारद्वाज अपने अन्य युवा साथियों के साथ नवीन वर्ष मनाने ओंकारेश्वर आया था स्थानीय श्री अभय घाट पर नर्मदा में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर स्थानीय गोताखोर तेराको की मदद से  नर्मदा में डूबे  शिवम भारद्वाज का  शव निकाला गया  

 डाँ रवि वर्मा ने बताया कि

  स्थानीय शासकीय चिकित्सालय पर उसका पोस्टमार्टम  किया गया तथा शव परिजनों को सौंप दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा पिथमपुर से लगभग 15 मित्र ओमकारेश्वर आए थे नहाने के दौरान घटना हुई   घटना की सूचना  मृतक युवक के बड़े पापा  जन्नू राजभर भारद्वाज तथा उसके मामा जोगेंद्र राजभर भारद्वाज निवासी पीथमपुर को सूचना दी गई मृतक युवक  एवं उसके  रिश्तेदार  मूलतः  उत्तर प्रदेश के  अंबेडकर नगर जिले के  जलालपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं उनके ओंकारेश्वर पहुंचने पर उन्होंने पुलिस के समक्ष बयान दिया कि उसे किसी साजिश के तहत नर्मदा जी में दबाया गया है पुलिस ने मृतक युवक के साथ आए साथियों के बयान भी दर्ज किए हैं  उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े से ओमकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही नए वर्ष में श्रद्धालुओं का आगमन लगातार जारी है ओकारेश्वर बांध परियोजना के द्वारा नर्मदा में लगातार जल प्रवाह नियंत्रित नहीं करते हुए मनमानी पूर्ण तरीके से छोड़े जाने के कारण घटनाएं हो रही है



टिप्पणियाँ
Popular posts
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र
सचिन गुप्ता महू शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचित
चित्र
Veteran Army Officer Emerges as Oldest Finisher at Malnad Ultra 100K
चित्र
इस विधानसभा चुनाव में जयस नहीं चाहता बाहरी उम्मीदवार, 25000 युवाओं ने चुनाव के लिए कसी कमर
चित्र
नई व्यवस्था : ~ नपा में अब एकल खिड़की से लिए जाएंगे सभी आवेदन, एसडीएम के दौरे के बाद व्यवस्थाओं में बदलाव, कैमरे लग रहे हैं शाखाओं के बाहर चस्पा हुई लगने वाले शुल्क की जानकारी
चित्र