वक्ताओं ने किया विषय प्रवर्तन
- यशवंत जैन, चद्रशेखर आजाद नगर, अलीराजपुर
*चंद्रशेखऱ आजाद नगर*------ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी मंडल चंद्रशेखऱ आजाद नगर (भाबरा)में कार्यकर्ताओं का प्रथम प्रशिक्षण वर्ग संभागीय संगठन मंत्री श्री जयपालसिंह जी चावड़ा के निर्देश एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वकिलसिंह जी ठकराल के मार्गदर्शन व मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला के नेतृत्व में दो दिवसीय मण्डल प्रशिक्षण वर्ग दिनांक 12 दिसम्बर 2020 से प्रारम्भ होकर 13 दिसम्बर 2020 रविवार शाम को समाप्त हुआ । वर्ग में अपेक्षित श्रेणी अनुसार 135 की संख्या अपेक्षित थी जिसमे प्रथम दिवस अचानक मौसम परिवर्तन व बारिश के कारण उपस्थिति 77 रही व दूसरे दिन 120 की उपस्थिति रही ।
दोनों दिन सर्वप्रथम भारतमाता ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ,श्यामा प्रसाद मुखर्जी व अमर शहीद चंद्रशेखऱ आजाद के चित्र पर प्रथम दिवस गोपाल जी कन्नौज व द्वितीय दिवस अशोक जी जैन ने मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला , जिला महामंत्री अजयजी जायसवाल व पूर्व विधायक माधोसिंह जी डावर ने दीप प्रज्वलित कर वर्ग का शुभारंभ किया ।
वर्ग में निर्धारित दस विषयों पर सम्भागीय स्तर से निर्धारित वक्ताओं गोपाल जी कन्नौज , विनय जी बानिया , नीरज जी मंडलोई , शैलेश जी दुबे , अशोक जी जैन , पूर्व विधायक माधोसिंह डावर ,किशोर जी शाह , वकिलसिंह जी ठकराल ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संगठन का पाठ पढ़ाते हुए निर्धारित विषयों का प्रवर्तन किया ।
सत्रांत से पूर्व मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समन्को सहित पूर्व विधायक डावर जी ने दी और अंत मे प्रशिक्षण का महत्व बताते हुए जिला अध्यक्ष वकिलसिंह जी समापन किया ।
वर्ग में प्रशिक्षणार्थियों को वर्ग गीत कंठस्थ करवाने हेतु प्रत्येक सत्र से पहले वर्ग गीत महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षा सुश्री निधि बैस ने गाया और उपस्थित सर्वजनों ने गीत दोहराते हुए कंठस्थ करने का प्रयास किया ।
वर्ग में सत्रवार अध्यक्षता शुभारम्भ में मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला व अन्य सत्रों में वरिष्ठ कार्यकर्ता रतनसिंह बिलवाल ग्राम डुंगलावानी , शकरिया भाई ग्राम कुक्क्षी , मदन भाई मावी ग्राम छोटा खुटाजा , युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत (मोंटी)डावर , मण्डल उपाध्यक्ष राकेश जी नलवाया , जनपद अध्यक्ष कमना जी मावी , नगर परिषद अध्यक्ष निर्मला जी डावर, पूर्व विधायक माधौसिंह डावर ने की ।
व्यवस्था प्रभारी हुजैफा असद (मण्डल महामंत्री) ने अपने सहयोगी मण्डल पदाधिकारियो धर्मेंद्र जायसवाल , विजय जैन ,बंटी जायसवाल के साथ मिलकर वर्ग में प्रशिक्षण व्यवस्थाओं के साथ अल्पाहार व भोजन की सटीक व समयबद्ध व्यवस्था दी साथ ही प्रशिक्षण स्थल की गरिमामय साज सज्जा करते हुए प्रशिक्षण वर्ग को सहज बनाने में विशेष योगदान दिया ।
उक्त दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में , मण्डल के सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों के साथ ग्राम व नगर केंद्र के संयोजक, जिला पदाधिकारी व जनपद सदस्यगण ,नगर पंचायत के सभी भाजपा समर्थित पार्षद , युवा मोर्चा व महिला मोर्चा सहित सभी मोर्चो के अध्यक्ष व महामंत्री , पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधि सरपंच आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फ़ोटो 01 प्रशिक्षण वर्ग के दौरान विषय पर प्रशिक्षण देते वक्ता।
फ़ोटो 02 प्रशिक्षण वर्ग में प्रवेशिका लेते भाजपा जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक ।
फ़ोटो 03 प्रशिक्षण वर्ग में उपस्तिथ समस्त भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
addComments
एक टिप्पणी भेजें