सोशल मीडिया पर जनहित मे ङाली खबर को प्रशासन ने लिया गंभीरता से, पुलिस प्रशासन ने की व्यवस्था नगर परिषद ने नहीं लिया गंभीरता से_

  ललित दुबे, ओंकारेश्वर ( नि प्र ) प्रतिसप्ताह लगने वाले ओकारेश्वर बुधवार हाट बाजार में फैल रही अव्यवस्था को लेकर सोशल मिडिया के माध्यम से प्रशासन को सुझाव दिए थे ओकारेश्वर हमारे संवाददाता के जनहित के सुझाव को लेकर प्रशासन हुआ सतर्क बुधवार हाट बाजार में 12 से 6 बजे तक बडे वाहन पर लगाया प्रतिबंध एसडीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई से लोगों में हर्ष ओकारेश्वर के बालवाड़ी क्षेत्र में सप्ताहिक बुधवार हाट बाजार नगर परिषद हारा आयोजित किया जाता है जिसमें 15 वार्डों सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीण पहुंचते हैं हमारे संवाददाता ललित दुबे द्वारा जनहित मे बाजार में फैल रही अव्यवस्थाओं के संबंघ में सोशल मीडिया के माध्यम से गधा चौराहा एवं पुराने बस स्टैंड से दोप 12 से 6 तक बड़े वाहनों पर प्रतिबंध एवं स्वच्छंद विचरण करने वाले मवेशियों पर प्रतिबंध लगाने का सुझाव प्रशासन को दिया था जिसको पुनासा एसडीएम चंद्र सोलंकी ने गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एवं नगर परिषद को व्यवस्था करने के निर्देश दिए थाना प्रभारी जगदीश पाटीदार ने दो जवानों को यातायात व्यवस्था के लिए तत्काल तैनात किया उनके द्वारा पूर्ण व्यवस्था की गई किन्तु नगर परिषद द्वारा हमेशा की तरह लापरवाही बर्ते हुए कर्मचारी लगाना तो दूर आवारा मवेशी भीड़ भाड़ में महिला बच्चे को मारते नजर आए दुकानें अस्त-व्यस्त लगाई गई जिसको लेकर नागरिकों में आक्रोश देखा गया व्यापारियों ने कहा प्रकाश व्यवस्था अन्य व्यवस्था नगर परिषद द्वारा नहीं की जा रही है। जबकि बाजार बैठक वसूली की जा रही है नागरिकों ने व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार की मांग प्रशासन से की है समाजसेवी अमान नायक ने कहा प्रशासन से उम्मीद है आगामी बुधवार में और चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था होगी सुरक्षा की की दृष्टि से बुधवार बाजार में डायल हंड्रेड खड़ी करने तथा वर्तमान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था की प्रशंसा की नगर परिषद सीएमओ अखिलेश डोंगरे से आगामी लगने वाले हाट बाजार को सुव्यवस्थित लगाने की मांग की है




टिप्पणियाँ