नगर परिषद ओकारेश्वर आदिवासी महिला सीट होते ही आदिवासी नेता हुए सक्रिय- ललित दुबे

  ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) मध्य प्रदेश के अनेक नगर पालिका . नगर परिषद नगर पंचायत में होने वाले चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद दावेदारों के नाम सामने आने लगे हैं तो कुछ निकायों में अभी समय होने के बावजूद भी अध्यक्ष पद के दावेदारों की तैयारी प्रारंभ कर दी है इसी के चलते धार्मिक एवं तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर नगर परिषद के होने वाले 2022 के चुनाव की तैयारी के चलते आदिवासी महिला का आरक्षण के बाद कुर्सी स्पर्धा हुई तेज हो गई अभी तक के चुनाव में दो माया बाई नामक महिलाओं ने ओकारेश्वर में अच्छा नेतृत्व देकर नगर परिषद अध्यक्ष का दायित्व संभाला था हाल ही में हुए उपचुनाव मैं भाजपा के प्रत्याशी नारायण पटेल को मिले अच्छे समर्थन के बाद आगामी 2020 में होने वाले नगर परिषद अध्यक्ष कुर्सी स्पर्धा में भाजपा के अनेक नाम सुर्खियां बटोर रहे हैं जिसमें वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष अन्तर सिंह बारे अध्यक्ष अपनी बहू रानी शुभम बारे तथा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नत्थू सिंह दरबार अपनी पत्नी कमलाबाई पूर्व में नगर अध्यक्ष का चुनाव में दावेदारी प्रस्तुत कर चुकी कमला पति शिव चरण वर्तमान पार्षद प्रकाश परिहार अपनी पत्नी मनीषा वर्तमान पार्षद जुगनू वर्मा अपनी पत्नी प्रीति को लेकर दावेदारी प्रस्तुत करने में लग गए हैं तो वहीं कांग्रेस की ओर से पूर्व नगर परिषद पुर्वअध्यक्ष माया भाई जीवन सिंह दरबार तथा पूर्व पार्षद पदम सिंह माहिल्या अपनी पत्नी थी छन्दई पदम सिह को लेकर अपने-अपने आकाओं से संपर्क बनाने में जुट गए हैं भाजपा की ओर से अनेक नाम सुर्खियों में है जैसे-जैसे चुनाव तिथि नजदीक आएगी कई दावेदार तैयार होंगे



टिप्पणियाँ