तमाम ऐहतिहायातों को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने निभाई महू की सदियों पुरानी परंपरा

 वैसे तो आज कोरोना का साया महू की सदियों पुरानी परंपरा धोक पडवा पर भी पूरी तरीके से देखा गया पर प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर जो महू से विधायक भी हैं, ने इस परंपरा का निरवाह ठीक वैसे ही किया जैसे यहां के नेता हर साल करते थे.


फर्क था तो बस इतना कि सुश्री ठाकुर लगातार माइक पर कोरोना संबंधित सरकार की गाइडलाइंस का अनुसरण करने और मास्क लगाने की अपील लोगों से करती रही.


हरि फाटक से मंत्री ठाकुर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पैदल ही निकली और हर घर पर रुक कर उस परिवार को दीपावली की बधाइयां दी. बच्चों को प्यार देते हुए उनका काफिला फुल चौक होते हुए माणक चौक और फिर मुंबई बाजार होते हुए संघी स्ट्रीट पहुंचा. इस दौरान सुश्री ठाकुर माइक पर लगातार कोविद गाइडलाइन को पालन करने और मास्क लगाने की अपील करती हुई देखी गई.


एक और खासियत जो आज के इस आयोजन में दिखी, वह यह थी की सुश्री ठाकुर और उनके सारे समर्थक व पार्टी नेता कोरोना संबंधित सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पूरे रास्ते चले और उन्होंने इस परंपरा को बखूबी निभाया.



टिप्पणियाँ