पत्रकार विजय जैन का किया गया सम्मान

ओकारेश्वर _ इंदौर के समाजसेवी राजेंद्रसिंह तोमर सनावद में वर्षों पूर्व राम जी, प्रेमलाल और नाना भील पर किए गए पुलिस अत्याचार और केस के चश्मदीद गवाह थे। तोमर के मन में उसी दिन से यह कसक थी कि जान पर खेलकर तीन युवाओं को पुलिस अत्याचार से बचाने वाले पत्रकार का सम्मान होना चाहिए। इसी भाव से अभिभूत होकर तोमर ने मोहनसिंह सेंगर एवं विद्वान, प्रखर राष्ट्रवादी कवि सत्यनारायण सत्तन को उस घटनाक्रम से अवगत कराया एवं उनके द्वारा विजय जैन का सम्मान करवाने की अपनी इच्छा प्रकट की तो मान्यवर गुरुवर राष्ट्रवादी चिंतक राष्ट्रवादी कवि प्रखर वक्ता जिनकी वाणी में सरस्वती विराजमान है ,ऐसे में सत्तन जी के मन में भी विजय जैन पत्रकार के सम्मान का भाव जागा और उन्होंने तोमर को विजय जैन के सम्मान की स्वीकृति प्रदान की। तोमर द्वारा विजय जैन को इंदौर बुलाया गया। मोहन सेंगर के कार्यालय में जब विजय जैन पहुंचे तो भाजपा नेता मोहन सेंगर ने 


 विजय जैन का सम्मान करने का निर्णय लिया और उन्होंने पुष्पहार पहनाकर विजय जैन का सम्मान करते हुए कहा कि जो लोग अपनी जान की बाजी लगाकर दूसरों की जान बचाते हैं 


 ऐसे पत्रकार का तो बहुत पहले सम्मान हो जाना चाहिए था।सेंगर ने कहा कि हम आज विजय जैन का सम्मान करते हुए अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।तत्पश्चात तोमर विजय जैन को नरेंद्रसिंह पवार व रमेश जोशी को साथ लेकर गुरुवर श्री सत्यनारायण जी सत्तन पूर्व विधायक के घर ले गए। वयोवृद्ध हो चुके श्री सत्यनारायण सत्तन जो कि आज भी अपनी तेज तेजस्वी वाणी से वायुमंडल को गुंजायमान करते रहते हैं, द्वारा मोतियों की माला से विजय जैन का सम्मान कर आशीर्वाद दिया। विजय जैन पत्रकार ने कहा कि आज मैं धन्य हो गया, जो मान्यवर गुरुवर राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता महान कवि सत्तनजी द्वारा मुझे आशीर्वाद प्रदान किया गया है। सपन जी ने इस अवसर पर मानतुंग आचार्य द्वारा भक्तामर पाठ के एक-एक पद्यांश की व्याख्या करने वाली पुस्तक सप्रेम विजय जैन को आशीर्वाद स्वरुप भेंट की।नरेंद्र सिंह पवार ने इस अवसर पर कहा गया कि गुर्जर समाज के इन व्यक्तियों पर जो पुलिस अत्याचार किया गया था।वह निंदनीय कृत्य था। आज विजय जैन के सम्मान के अवसर पर हम उपस्थित हुए यह हमारा सौभाग्य है।लायंस रमेश जोशी ने भी सत्तनजी का आभार माना,धन्यवाद ज्ञापित किया और विजय जैन की भूरी- भूरी प्रशंसा की।अंत में विजय जैन ने तोमर का आभार माना।



टिप्पणियाँ