ओमकारेश्वर में कार्तिक मेला लगेगा या नहीं, अभी भी है संशय

ओकारेश्वर - ( नि प्र ) परंपरागत अनुसार आयोजित होने वाला कार्तिक मेला ओकारेश्वर आयोजित होगा या नहीं स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा कोई बैठक नहीं ली गई ना ही मीडिया को कोई बताया गया लगातार व्यापारी पंचकोशी यात्रियों एवं सेवा करने वाले जनप्रतिनिधियों के लगातार ओकारेश्वर पत्रकार संघ के पास मोबाइल आ रहे हैं जिला प्रशासन द्वारा जब बुखार दास बाबा एवं सिंगाजी महाराज का मेला कोविड-19 का हवाला देकर निरस्त कर दिया गया था तो नगर परिषद ओकारेश्वर द्वारा आयोजित मेला 25 से 30 नवम्बर एवं पंचकोशी यात्रा संभावित निरस्त मनी जा रही है इस संबंध में नगर परिषद सीएमओ अखिलेश डोंगरे ने कहा मेले आयोजन को लेकर खंडवा कलेक्टर को पत्र लिखा है संभवत मेला इस वर्ष आयोजित नहीं किया जाएगा तहसीलदार विजय सेनानी ने बताया कि मांधाता विधानसभा क्षेत्र में लगने वाले मेले निरस्त किए हैं इससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि ओकारेश्वर कार्तिक मेला भी आयोजित नहीं होगा एसडीएम पुनासा अवकाश पर होने के कारण अभी चर्चा नहीं हो पाई तथा खंडवा कलेक्टर हमेशा की तरह पत्रकारों मीडिया कर्मियों के मोबाइल नहीं है इससे से संशय की स्थिति बनी हुई है जो चर्चा का विषय बनी हुई है



टिप्पणियाँ
Popular posts
आशा पारस फॉर पीस एंड हार्मनी फाउंडेशन, भारत
प्रस्तुत करता है
“सिनेमा नज़र से नज़र तक” – सिनेमा, समाज और संवेदना का संवाद
चित्र
आधी रात को पेड़ गिरने से ढह गई मकानों की छत-दिवार, बाल-बाल बचे मकानों में सो रहे परिवारजन
चित्र
भाई दूज पर ब्रह्माकुमारी संस्था में समाजसेवी धनराज परदेशी व श्री लोहरे का सम्मान
चित्र
सचिन गुप्ता महू शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए निर्वाचित
चित्र
एक साल में लिवर डोनेशन से रजत पदक तक आचार्या वेदिका ने दी समाज को नई दिशा, माँ बेटियों की ऐतिहासिक उपलब्धि कलारीपायट्टु कप में स्वर्ण और रजत की चमक
चित्र