करौली गांव के लोग पटवारी की मनमानी से परेशान, लगाई अधिकारियों से गुहार

ओकारेश्वर ( नि प्र ) पुनासा तहसील के अंतर्गत ग्राम करौली में लंबे समय से अंगद की तरह जमीन पटवारी की मनमानी से कृषक परेशान लेनदेन के कारण राजस्व विभाग की हो रही छवि खराब किसानों ने पटवारी को तत्काल निलंबित करने की मांग प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर कमिश्नर इंदौर से कि है किसानों को अपना हक एवं उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा मानने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भी किसानों को शासकीय नुमाइंदों द्वारा परेशान किए जाने से किसानों में आक्रोश है ऐसा ही एक मामला तहसील पुनासा के ग्राम करौली में पटवारी की मनमानी से परेशान कृषक ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए हमारे संवाददाता से बताया कि सीमांकन का आवेदन दिए काफी समय हो गया तहसीलदार द्वारा आदेश दिए जाने के बावजूद भी पटवारी द्वारा आनाकानी कर परेशान किया जा रहा है जिसकी शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही ओकारेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम करोली चौकी के अंतर्गत स्वयं की भूमि पर तहसील पुनासा टप्पा मांधाता के अंतर्गत आने वाले राजस्व विभाग के करोली पटवारी की मनमानी एवं भ्रष्टाचार के चलते ग्राम के सीताराम नामक व्यक्ति द्वारा पैतृक व पड़त भूमि पर बलपूर्वक कब्जा कर अनावश्यक परेशान करने का मामला चर्चाओं में है इस संबंध में पुरुषोत्तम कराहे ने हमारे संवाददाता को संपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत कर बताया की हमारे स्वामित्व एवं पडत भूमि पर जाति के बल पर धमका कर हमसे बार-बार यह कहा जा रहा है कि मुझे मकान बनाने के लिए जमीन दो नहीं तो मैं तुम्हारे खेत पर कोई भी कार्य करने नहीं दूंगा स्कूली बच्चों के रास्ते का बहाना लेकर सीताराम बलीराम द्वारा खुद कब्जा कर मकान बनाने की कोशिश कर रहा है इस संबंध में कलेक्टर खंडवा. पुनासा एसडीएम .तहसीलदार मांधाता. थानाप्रभारी मांधाता को शिकायत पत्र भेजकर अनावश्यक परेशान किए जाने की शिकायत कर न्याय की गुहार लगा चुका हूं पुरुषोत्तम ने कहा कि सीताराम को हमने पूर्व में साजे से जमीन दी थी जब से ही हमारे खेत के आसपास मंडराता रहता है लोगों को कब्जे करने के बारे में बोलकर सरकारी जगह निकालकर कब्जा कर लुगा अब हम खेत पर कार्य करते हैं तो क्षेत्र के पटवारी कुलदीप राजावत से मिलकर हमें परेशान कर रहा है जिसकी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई है पुरुषोत्तम ने कहा कि 25 जून को पुनासा एसडीएम को पूनः शिकायत कर बताया गया था कि मेरे स्वामित्व की भूमि जीरो 594/1 595 / 1 शासकीय अभिलेख में दर्ज हमारे स्वयं के हक के लिए हम क्षेत्र के कृषकों को दर-दर भटकना पड़ रहा है सीताराम द्वारा हमारे खेत के पास बच्ची शासकीय भूमि पर बलात कब्जा कर रहा है जिस पर बागड़ व अन्य सामग्री डाल दी गई इससे आसपास के लोग भी परेशान है अपनी जाति का बखान कर झूठी शिकायत करने की धमकियां दी जाती है तहसीलदार उदय मंडलोई तहसीलदार को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसे पटवारी ने गंभीरता से नहीं लिया पटवारी की मनमानी से के अनेक कृषक परेशान हैं थानाप्रभारी जगदीश पाटीदार एवं चौकी प्रभारी करोली को भी पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है



टिप्पणियाँ